23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक को टक्कर देने के लिए आ रही है ‘वर्ल्डफ्लोट’

भारत की सोशल नेटवर्किंग साइट ‘वर्ल्डफ्लोट’ दुनिया की दिग्गज नेटवर्किंग साइटों. फेसबुक और ट्विटर को टक्कर देने के लिए कमर कस रही है. दिसंबर तक उसे अपने यूजर्स की संख्या 3 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ से हर माह करीब 30 लाख नये यूजर्स जुड़ रहे हैं. कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, […]

भारत की सोशल नेटवर्किंग साइट ‘वर्ल्डफ्लोट’ दुनिया की दिग्गज नेटवर्किंग साइटों. फेसबुक और ट्विटर को टक्कर देने के लिए कमर कस रही है. दिसंबर तक उसे अपने यूजर्स की संख्या 3 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ से हर माह करीब 30 लाख नये यूजर्स जुड़ रहे हैं.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘जून 2013 तक ‘वर्ल्डफ्लोट’ के यूजर्स की संख्या एक करोड़ पर पहुंच गयी, जिसमें 80 फीसद यूजर्स भारत से हैं, जबकि शेष 20 फीसद यूजर्स अन्य देशों से हैं. ‘वर्ल्डफ्लोट’ से दुनिया के 62 देशों के लोग जुड़े हुये हैं. दिसंबर तक इसके 30,000 शहरों तक फैलने की उम्मीद है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ की शुरआत जून 2012 में हुयी थी.’’

उल्लेखनीय है कि ‘वर्ल्डफ्लोट’ अपने यूजर्स को फेसबुक अथवा ट्विटर जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. इसके माध्यम से आप किसी मित्र से आनलाइन संपर्क कर सकते हैं. वीडियो देख सकते हैं, अपने विचार साझा कर सकते है. साथ ही फिल्म, संगीत और खेल का आनंद भी उठा सकते हैं.

‘वर्ल्डफ्लोट’ अपने यूजर्स को प्रतिदिन खेल के माध्यम से 1,000 रपये तक जीतने का अवसर भी देता है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ के मुख्य कार्यकारी पुष्कर माहटा ने बताया कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को खरीदने के लिए 1,500 करोड़ रपये की पेशकश आ चुकी है. लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इंकार कर दिया है. ‘वर्ल्डफ्लोट’ से फेसबुक के जरिये भी जुड़ा जा सकता है. और फेसबुक पर मौजूद अपने दोस्तों के साथ ‘वर्ल्डफ्लोट’ से भी जुड़ा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें