रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को अपने ही पूर्व विधायकों से चुनौती मिल रही है. बाबूलाल व हेमंत सोरन दो-दो सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बाबूलाल धनवार व गिरिडीह, जबकि हेमंत सोरेन दुमका व बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं.
धनवार का चुनाव हो चुका है, जबकि गिरिडीह में चौथे चरण में व दुमका एवं बरहेट में पांचवें चरण में मतदान होगा. गिरिडीह में बाबूलाल को अपने पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी से व बरहेट में हेमंत सोरेन को अपने पूर्व विधायक हेमलाल मुमरू से चुनौती मिल रही है. वर्ष 2009 के चुनाव में हेमलाल झारखंड मुक्ति मोरचा के टिकट पर बरहेट विस सीट से विधायक चुने गये थे, जबकि निर्भय शहाबादी झाविमो के टिकट पर चुनाव जीते थे. निर्भय शहाबादी विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पूर्व भाजपा में शामिल हो गये थे. भाजपा ने गिरिडीह सीट से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. हेमलाल मुमरू लोकसभा चुनाव के पूर्व झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट से अपने सीटिंग सांसद का टिकट काट कर उन्हें राजमहल संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया. हेमलाल लोकसभा चुनाव हार गये. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हें बरहेट विधानसभा सीट से मैदान में उतरा है.
गिरिडीह में खिसकती गयी भाजपा की जमीन
वर्ष 2000 में गिरिडीह से भाजपा के चंद्रमोहन प्रसाद विधायक चुने गये थे. इसके बाद वर्ष 2005 के चुनाव में भाजपा यह सीट नहीं बचा सकी. भाजपा के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. झामुमो के मुन्ना लाल चुनाव जीतने में सफल रहे. 2009 के चुनाव निर्भय शहाबादी झाविमो से चुनाव लड़े और जीते. 2009 के चुनाव में भाजपा तीसरे स्थान पर चली गयी. गिरिडीह में भाजपा की पकड़ धीरे-धीरे कमजोर होती चली गयी.
वर्ष विधायक पार्टी
2000 चंद्रमोहन प्रसाद भाजपा
2005 मुन्ना लाल झामुमो
2009 निर्भय शहाबादी झाविमो
1990 से झामुमो के कब्जे में है बरहेट
बरहेट विधानसभा सीट पर झामुमो के प्रत्याशी वर्ष 1990 से चुनाव जीतते रहे हैं. इस दौरान हेमलाल मूर्म चार बार विधायक चुने गये हैं. हेमलाल मुमरू वर्ष 1990 व 1995 के विस चुनाव में भी बरहेट से विधायक चुने गये थे. 2005 में हेमलाल मुमरू विधानसभा चुनाव नहीं लड़े थे. 2009 में वे फिर विधायक चुने गये थे. इस बार वे भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो के उम्मीदवार हैं.
2000 हेमलाल मुमरू झामुमो
2005 थॉमस सोरेन झामुमो
2009 हेमलाल मुमरू झामुमो