बालुरघाट के मालंचा में बस खाई में गिरी
बालुरघाट : एक बस के खाई में गिर जाने से एक स्कूल छात्र समेत दो यात्री की मौत हो गयी. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाने के मालंचा गलाकाटा मोड़ के 10 नंबर राज्य सड़क के पास घटी. मृतक स्कूल छात्र का नाम जय लाहा (17) है.
वह तिओड़ इलाके का रहनेवाला था. तिओड़ कृष्णस्टामी स्कूल के विज्ञान विभाग के 12वीं कक्षा का छात्र था. बाकी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी. हादसे में कम से कम 30 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से सात को गंभीर हालत में बालुरघाट जिला सदर अस्पताल में भरती किया गया है. यात्रियों के अनुसार बस के चालक बेपरवा रूप से बस चला रहा था.
चालक के लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ. दुर्घटना की खबर मिलते ही बालुरघाट थाना पुलिस व दमकल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस बस को जब्त कर थाने ले गयी. वाहन चालक फरार है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटनास्थल पर सहकारिता मंत्री शंकर चक्रवर्ती, महकमा शासक सुदीप मुखर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैकलिन दोरजी समेत कई ऑफिसर पहुंचे. रात के अंधेरे में ही स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने रोष प्रकट किया. स्थानीय लोगों का कहना है बस की छत पर यात्रियों के लादने के कारण ही यह हादसा हुआ.
एक के बाद एक दुर्घटना घटती रहती है, लेकिन पुलिस खामोश बैठी रहती है. जानकारी के अनुसार जिले के कई इलाकों में पुलिस प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर वाहन चालक ज्यादा मुनाफे की लालच में वाहनों की छत पर यात्रियों को लादते हैं. स्कूल छात्र से लेकर महिलाएं तक वाहनों के पीछे झूलते हुए व छत पर सवार होकर जाने को मजबूर होते हैं.
प्रशासनिक तत्परता की कमी के कारण ही एक के बाद एक हादसा हो रहा है. जिला परिवहन दफ्तर के आंचलिक अधिकारी मिलन राज ने बताया कि आज से सभी बस चालकों को निर्देश दे दिया गया है कि छत पर यात्री लादने से कठोर कदम उठाया जायेगा.