
एडिलेड में नौ दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली होंगे.
महेंद्र सिंह धोनी फ़िट न होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.
विराट कोहली ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, एडिलेड में कप्तानी मैं करूंगा."
विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन ये पहला मौक़ा होगा जब वो किसी टेस्ट में कप्तान के तौर पर दिखेंगे.
‘मनोबल बढ़ा’

हालांकि धोनी शनिवार को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं लेकिन वे अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं.
कोहली ने कहा, "भले ही धोनी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उनके हमारे साथ आ जाने से हमारा मनोबल काफ़ी बढ़ा है."
उम्मीद की जा रही है कि धोनी, 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट तक फ़िट हो जाएंगे.
साल 1991 के बाद ये पहला मौक़ा है जब भारत की टीम सचिन तेंदुलकर के बिना ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)