खैरा. थाना क्षेत्र फतेह पुर निवासी प्रेम पासवान ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा का गुहार लगाया है. प्रेम पासवान ने आवेदन में दिया है कि फतेहपुर करबला सड़क निर्माण कार्य में मुंशी के तौर पर कार्यरत हंू. छ: दिसम्बर को सुबह जब मैं अंगनबाड़ी केन्द्र के समीप मजदूर व टेक्टर का भाड़ा आदि दे रहा था तो उसी समय फतेहपुर निवासी जगदंबी सिंह, इंद्र देव सिंह, संजय सिंह , रंजय सिंह हथियार से लैस होकर मेरे पास आया और 20 हजार रुपया रंगदारी के रूप में मांगने लगा. इस दौरान मेरे साथ रहे मुकेश सिंह ने विरोध प्रकट किया तो उन लोगों ने मिल कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया . इसके उपरांत मेरे पॉकेट से बीस हजार पांच सौ रुपया ले लिया. जाते-जाते उनलोगों द्वारा धार दार हथियार से हमला कर देने से हम दोनों घाटल हो कर गिर पड़ा. मुंशी प्रेम पासवान व मुकेश सिंह का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में चल रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आर एन राय ने बताया कि पुलिस छानबीन में लग गयी है.
BREAKING NEWS
रंगदारी नहीं देने पर मारपीट
खैरा. थाना क्षेत्र फतेह पुर निवासी प्रेम पासवान ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा का गुहार लगाया है. प्रेम पासवान ने आवेदन में दिया है कि फतेहपुर करबला सड़क निर्माण कार्य में मुंशी के तौर पर कार्यरत हंू. छ: दिसम्बर को सुबह जब मैं अंगनबाड़ी केन्द्र के समीप मजदूर व टेक्टर का भाड़ा आदि दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement