22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की लूटपाट से ट्रक चालक आतंकित

मालदा : बांग्लादेश के अस्थिर अवस्था के चलते बीते 15 दिनों से मालदा के महदीपुर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य सीमांत पर सैंकड़ों ट्रकों की कतार लग गयी हैं. रात के अंधेरे में महदीपुर में खड़े रहनेवाले लॉरियों में अपराधियों द्वारा लूटपाट चलाया जा रहा है. शनिवार रात को अपराधियों ने चार लॉरी में लूटपाट चलाया. लॉरी […]

मालदा : बांग्लादेश के अस्थिर अवस्था के चलते बीते 15 दिनों से मालदा के महदीपुर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य सीमांत पर सैंकड़ों ट्रकों की कतार लग गयी हैं. रात के अंधेरे में महदीपुर में खड़े रहनेवाले लॉरियों में अपराधियों द्वारा लूटपाट चलाया जा रहा है.

शनिवार रात को अपराधियों ने चार लॉरी में लूटपाट चलाया. लॉरी चालक का मोबाइल, रुपये सबकुछ छिन लिया गया. मालदा एक्सपोटर्स एसोसिएशन व ट्रक चालक संगठन इसे लेकर चिंतित है महदीपुर गौड़ ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल मालेक शेख ने लूटपाट के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी. इस बारे में जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है.

गौड़ ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल मालेक ने बताया कि अपराधियों के छिनताई की घटना से लॉरी चालकों में आतंक का माहौल बना हुआ है. रात को लॉरी चालकों को गाड़ी में ही रहना पड़ रहा है. महीदपुर एक्सपोटर्स एसोसिएशन के सचिव समीर घोष ने बताया कि रोजाना महदीपुर इलाके के भारत-बांग्लादेश सीमा से 200 से 250 मालवाही लॉरी यातायात करता हैं.

हर रोज 50 से 60 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. लेकिन बांग्लादेश की अस्थिरता के चलते अब मात्र 40 से 50 लॉरी यातयात कर रहा है. माल अनलोडिंग के बाद लॉरियों को आने में ज्यादा समय लग रहा है. बीते 15 जून से लॉरियों के ठीक से बांग्लादेश नहीं जाने के कारण भारी मात्र में खाद्य सामग्री नष्ट होता जा रहा है.

मालदा पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि अपराधियों को दबदबा कम करने के लिए रात में इलाके में पुलिस जीप के लगातार गश्ती का बंदोबस्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें