if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हालात बदलने के लिए करें वोट, प्रभात खबर का जागरूकता रथ पहुंचा हजारीबाग

हजारीबाग : प्रभात खबर का आओ हालात बदले जागरूकता रथ शुक्रवार शाम पांच बजे हजारीबाग पहुंचा. शहर में चार स्थान पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. पहला कार्यक्रम सदर ब्लॉक झिंझरिया पुल के समीप, दूसरा कार्यक्रम कोर्रा चौक पर, तीसरा कार्यक्रम बाबूगांव चौक मटवारी के पास और चौथा कार्यक्रम झंडा चौक पर हुआ. झारखंड के 14 […]

हजारीबाग : प्रभात खबर का आओ हालात बदले जागरूकता रथ शुक्रवार शाम पांच बजे हजारीबाग पहुंचा. शहर में चार स्थान पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. पहला कार्यक्रम सदर ब्लॉक झिंझरिया पुल के समीप, दूसरा कार्यक्रम कोर्रा चौक पर, तीसरा कार्यक्रम बाबूगांव चौक मटवारी के पास और चौथा कार्यक्रम झंडा चौक पर हुआ. झारखंड के 14 वर्ष, वर्तमान विधानसभा चुनाव और मतदाताओं की भूमिका पर शहरवासियों ने खुल कर अपने विचार रखे.

मतदाता जागरूकता संदेश के तहत संजय तिवारी ने कहा कि युवाओं में काफी शक्ति है ये झारखंड की हालात बदल सकते हैं. अपने विवेक से युवा वोट करें और अच्छे प्रतिनिधि चुने. गाइड लाइन के शिक्षक यू प्रकाश ने कहा कि झारखंड की खूबसूरत तसवीर तब बनेगी जब सभी लोग मतदान करेंगे. साफ सुथरी छवि वाले व्यक्ति को वोट करें. जिसके पास राज्य को आगे ले जाने की क्षमता हो. निदेशक आर रतन ने कहा कि पांच साल के बाद जनता को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है.

सोच-समझ कर वोट करें. बाद में दूसरे पर दोष न मढ़े. शिक्षक डॉ बालेश्वर राम ने कहा कि उत्तराखंड, छतीसगढ़ के साथ झारखंड बना. लेकिन इन राज्यों की तुलना में झारखंड की हालात बदतर है. विकास कार्य में लगनेवाले रुपयों का राज्य में बंदरबांट हुआ. अच्छे छवि वाले व्यक्ति को ही वोट करना चाहिए. गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन ने कहा कि झारखंड अमीर है, पर यहां की जनता गरीब है.

पिछले 14 सालों में हमलोगों ने अच्छी सरकार का चयन नहीं किया. इसके बाद प्रभात खबर का जागरूकता रथ कोर्रा चौक पहुंचा. यहां आलोक रंजन ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता के पास सारी शक्ति निहित है. वोटर ही सब कुछ है. युवा वर्ग एक-एक वोट डाल कर राज्य में मजबूत सरकार बनायें. तभी राज्य के हालात बदल सकते हैं. समाजसेवी अनिल गुप्ता ने कहा कि पांच साल के बाद मतदाताओं को अपनी तकदीर लिखने का मौका मिलता है. मतदाता बिना प्रत्याशियों के लोभ में गुमराह होकर वोट करें.

पिछले 14 साल में झारखंड कई साल पीछे चला गया. यहां के लोगों के लिए सरकार रोजगार की व्यवस्था तक नहीं कर पायी. जो प्रतिनिधि हमने चुना उन्हें अपने हित की ज्यादा चिंता रही. गौरव सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का यह पहल काफी अच्छा है. विधानसभा 2014 में वैसे उम्मीदवार को चुनना है, जो हमारे सपनों को साकार कर सके. हमारा उत्तरदायित्व बनता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करें. तभी सही सरकार को हम चुन पायेंगे.

रणधीर कुमार ने कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र में महत्वपूर्ण होता है. हमलोग सभी शपथ लंे कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान करेंगे. वैसे उम्मीदवार को चुने जो हमारे विकास के बारे में सोचता हो.रवि गुप्ता ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान काफी सफल है. मतदाता अपनी वोट की ताकत को समझें और झारखंड के हालात को बदले. सुनील कुमार ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है.

सतीश कुमार ने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए हम सभी को वोट करना जरूरी है. हमारे वोट से ही झारखंड की हालात बदलेगी. डॉ आरएल मंडल, डॉ भीमलाल, राजकुमार, हरिहर प्रसाद, विमल गुप्ता, अनिमेष पांडेय, एपी भारती, विकास भदानी, राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, सीके पांडेय, बीएन शर्मा, सूर्यदेव कुमार समेत कई वक्ताओं ने आओ हालात बदले अभियान में मतदान के महत्व को विस्तार से बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें