17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों के घर पहुंचे प्रत्याशी

झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लग गये हैं. इस दौरान पद यात्रएं, बैठक व सभाएं की जा रही हैं भाजपा : रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सीपी सिंह ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ रातू […]

झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लग गये हैं. इस दौरान पद यात्रएं, बैठक व सभाएं की जा रही हैं

भाजपा : रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सीपी सिंह ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड से पदयात्र आरंभ की. इस दौरान वह शाहदेव नगर, दयाल नगर, विकास नगर, बैंक कॉलोनी, ओझा मार्केट, तेल मिल गली, लकड़ी टाल, जतरा टांड, देवी मंडप रोड आदि इलाकों में गये. लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पदयात्र कार्यक्रम में सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्र, नंदकिशोर अरोड़ा, धर्मेद्र राज, केके गुप्ता, मुकेश मुक्ता, बजरंग वर्मा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

झामुमो : रांची विधानसभा से झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी ने जनसंपर्क अभियान के तहत वर्धमान कंपाउंड, धोबी घाट, झिपा टोली, फ्रेंड्स कॉलोनी, डोली कंपाउंड, नगरा टोली क्षेत्र में पदयात्र की. श्रीमती मांझी ने कांटा टोली स्थित नेताजी नगर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्षो से काबिज विधायक ने छलने का काम किया है. रांची की जनता कचड़े के ढेर पर खड़ी है. ट्रैफिक का हाल बुरा है. उन्होंने लोगों से एक बार उन्हें मौका देने की अपील की. श्रीमती माजी के साथ देवाशीष गायन, लालजी रमण, पप्पू सिंह, भाष्कर गोप, आशुतोष कुमार, विजय कुमार, आनंद बारला, अनूप कुमार, नवरतन साहू, राजू सिंह, संतोष भेंगरा, महेंद्र महतो व अन्य लोग शामिल थे.

झाविमो : रांची विधानसभा क्षेत्र से झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी राजीव रंजन मिश्र ने जनसंपर्क अभियान के तहत हिंदपीढ़ी के खेत मोहल्ला, मंटू चौक, ग्वाला टोली, लोअर बाजार, गुदड़ी, आजाद बस्ती, बाल पट्टी, लालपुर, थड़पखना, चुन्ना भट्टा, खादगढ़ा, पहाड़ी टोला, किशोरगंज व पुरानी रांची का दौरा कर मतदान करने की अपील की.

कांग्रेस : रांची विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को बार एसोसिएशन जाकर सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके बाद श्री सिंह रातू रोड एवं चुटिया प्रखंड में प्रखंड अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों एवं बूथ सदस्यों के साथ बैठक की. श्री सिंह के साथ अजय जैन, दिनेश लाल सिन्हा, खुशवंत सिंह मथारू, दिवाकर साहू, कमलेश यादव, अमरेंद्र कुमार, सोनी नायक, विनीता पाठक, ग्रेसी चौधरी, नन्दु साहू, दिपेश पाठक, विरेंद्र सिंह, वीरू साहू, विनोद शर्मा, अमित कुमार, नीतेश सिंह, कालू सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें