22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंपर्क अभियान : प्रचार-प्रसार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

हटिया विधानसभा क्षेत्र भाजपा छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मपाल कौशिक ने शुक्रवार को रातू प्रखंड का दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि हटिया विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सीमा शर्मा को मतदाता भारी मतों से विजयी बनायें. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक कोमल चंगेल, […]

हटिया विधानसभा क्षेत्र

भाजपा
छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मपाल कौशिक ने शुक्रवार को रातू प्रखंड का दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि हटिया विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सीमा शर्मा को मतदाता भारी मतों से विजयी बनायें. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक कोमल चंगेल, विनय जायसवाल, राजेश सिंह, प्रवीण सिंह, गोपाल प्रसाद, संदीप सोनी, सहित अन्य उपस्थित थे़.
इधर पार्टी प्रत्याशी सीमा शर्मा ने सुखदेव नगर, वीर कुंवर सिंह कालोनी, साकेत नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने डोरंडा में महिला समिति की बैठक भी की. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू गंठबंधन ही राज्य को मजबूती प्रदान कर सकता है. कार्यक्रम में पिंकु शाहदेव, पप्पू जायसवाल, बृजनंदन, अंचल तिवारी, मुकेश कुमार, नीरज शर्मा, रेखा, अनिल यादव, संजय पोद्दार और अन्य मौजूद थे. पार्टी के अनुसूचित मोरचा की बैठक भी रातू में विमल उरांव की अध्यक्षता में हुई.
कांग्रेस
विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक कुमार दुबे ने शुक्रवार को कुम्हार टोली, भारती कंपाउंड, लक्ष्मी पाड़ा, पुनदाग, हिनू और अन्य क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की परेशानियों को जानने की कोशिश की. श्री दुबे ने मतदाताओं से कहा कि निर्वाचित होने पर वे पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि राजधानी में रहते हुए भी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर मानस सिन्हा, सुशील कुमार वर्मा, नरेंद्र सिंह, विकल खां, इंदीप, विनीत कुमार, कपिलदेव सिंह, रिंकु तिवारी और अन्य शामिल हुए.
झाविमो
झारखंड विकास मोरचा के उम्मीदवार नवीन जायसवाल को निर्वाचित करने के लिए रातू के होचर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी के केंद्रीय सचिव वीरेंद्र भगत ने बैठक में झाविमो प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनावी गतिविधियों में शामिल हो जायें. बैठक का संचालन आशीष गोप ने किया. इस अवसर पर रातू प्रखंड के उप प्रमुख सोमेश्वर गोप, बल्कु गोप, मुन्ना झा, अजय कच्छप, प्रकाश तिर्की, शामू टोप्पो, नसीम अंसारी, प्रफुल्ल महतो समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पहले पार्टी के प्रत्याशी श्री जायसवाल ने रातू के झखराटांड़, मलमांडू, परहेपाट, मुरचो, पुरियो, मखमंदरो सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र
झामुमो
झामुमो कार्यकर्ताओं ने सिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी प्रचार किया. पार्टी प्रत्याशी अमित महतो के समर्थन में वोट मांगा. रामपुर, हलमाद एवं टेटेबंधा, हरीडीह हाकेदाग आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सुशील महतो, राजेश कुमार, मधुसूदन महतो, कृष्णा महतो समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सभा कर अमित महतो के लिए वोट मांगा. इधर, झामुमो की हाइटेक प्रचार गाडि़यां भी शुक्रवार को सिल्ली पहुंच गयी. गाडि़यों में लगी एलसीडी के जरिये झामुमो नेताओं और प्रत्याशियों का संदेश लोगों को सुनाया जायेगा. वाहन विभाग सभा के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेगा.
भाजपा एवं आजसू
भाजपा और आजसू के संयुक्त प्रत्याशी सुदेश महतो के लिए दोनों ही दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. भाजपा-आजसू प्रचार में हाइटेक वाहनों का खूब इस्तेमाल कर रही है. भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने सिल्ली के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. डॉ राजाराम महतो के नेतृत्व में चलाये गये प्रचार अभियान में प्रो ललित महतो, परेश महतो, कर्ण महतो, शेख इसलाम, कालीचरण महतो, हरिहर महतो, साधुचरण महतो आदि शामिल थे. आजसू कार्यकर्ताओं ने सिल्ली नगर के सभी ग्यारह बूथ क्षेत्रों में बैठक कर चुनावी रणनीति पर विमर्श किया. इस दौरान संजय सिद्धार्थ, नंद किशोर साईं, प्रदीप विश्वकर्मा, एस सोनार, विंध्याचल राय, भरत साईं, नटवर शर्मा, सुरेश मुंडा, लक्ष्मीनारायण महतो, जितेंद्र बड़ाइक, मुरली महतो, दुर्गा महतो आदि शामिल थे़
कांग्रेस
कांग्रेस के सिल्ली सीट प्रत्याशी दिनेश प्रसाद साहू ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुटाम, हरीडीह, हाकेदाग, टेटेबंदा आदि गांवों में बैठक और सभा कर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. कांग्रेस के नगेंद्र नाथ गोस्वामी, नागेश्वर महतो, मो बिलाल, मनीलाल आदि ने प्रचार अभियान में सहयोग किया. उधर, इलाके के सोनाहातू प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कलोहरि सिंह मुंडा के नेतृत्व में प्रचार अभियान चलाया गया. सोनाहातू, जिंतू, कुदाडीह, कुडियामू, पुड़दाग आदि गांवों का दौरा कर पंजा छाप पर वोट देने की अपील की गयी. अभियान में प्रखंड प्रभारी ज्योति कोइरी, अशोक भगत, सत्यनारायण लोहरा, अशोक कोइरी, अजीत सिंह मुंडा आदि शामिल हुए.
खिजरी विधानसभा क्षेत्र
भाजपा
छत्तीसगढ़ के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक ने शुक्रवार को खिजरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है, तो केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ यहां की जनता को मिलेगा. अभियान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विनय जायसवाल, कोमल जंघेल, प्रमोद सिंह समेत कई लोग शामिल थे. इधर प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने अनगड़ा के कई प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा को वोट देने का अपील की.
कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी सुंदरी तिर्की ने खिजरी विधानसभा के तुपुदाना, बेरमाध, टुगड़ू, चपाटोली, कुटे, इरबा, पांचर और ओरमांझी में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. जनसंपर्क अभियान में तुलसी खेरवार, मोतजीर राजा, अशोक गुप्ता, रमेश उरांव, सुरेश साहु समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
तृणमूल कांग्रेस
खिजरी विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी व जेवीएम के संयुक्त प्रत्याशी प्रकाश लकड़ा ने शुक्रवार को अनगड़ा प्रखंड के बोंगइबेड़ा, चतरा व पैका पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में हिरदू उरांव, सुबोध लकड़ा, राजू उरांव, पहना लकड़ा, मानुएल लिंडा, राजेंद्र मुंडा समेत कई लोग शामिल थे.
समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीतनाथ बेदिया ने खिजरी विधानसभा के चजाय बगान, कालीनगर, सिदरौल, रामपुर, हुवांगहातु, लोवाडीह, सामलौंग समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर साइकिल छाप पर वोट देने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में सर्वेश मिश्र, राणा रणधीर सिंह, मसुद्दीन अंसारी, विवेक कुमार गोप, राम किशुन मुंडा समेत कई लोग शामिल थे.
कांके विधानसभा क्षेत्र
भाजपा
भाजपा के कांके विस प्रत्याशी जीतूचरण राम ने क्षेत्र के केदल, बीआइटी, बीआइटी कैंपस, विकास विद्यालय, नेवरी विकास, खिजुर टोला, मेडिका अस्पताल, हनुमान नगर का दौरा किया. साथ ही प्रदेश में स्थायी सरकार के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ में डॉ विरेंद्र बहादुर, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र महतो, डॉ राजेश कुमार सिन्हा, ब्रहमदेव सिंह, राजीव रंजन थे.
कांग्रेस
कांग्रेस के कांके विस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा ने चौड़ी बस्ती, कोकर बैंक कॉलोनी, गितीर कोचा, तिरिल बस्ती आदि जगहों पर चुनावी सभाएं की. ग्रामीणों से बहकावे में नहीं आकर कांके क्षेत्र के विकास के लिए वोट देने का आह्वान किया. इस मौके पर प्रियरंजन सहाय, दीपक दास, सुशीला एक्का, फूलमनी एक्का, सरोज लकड़ा, पुष्पा साहू, अनीता डुंगडुंग, बिरेन कुमार महतो आदि मौजूद थे.
झामुमो
कांके विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी प्रो अशोक नाग ने शुक्रवार को उरुगुटू, करकट्टा, मारवा, मालश्रृंग, जंगल मारवा का दौरा किया. राज्य के विकास व स्थायी सरकार के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर राज किशोर पासवान, किरण मिंज, राजेश गोप, समनूर मंसुरी, मुश्ताक आलम, जावेद अख्तर,जुलियानी टोप्पो, महेंद्र सिंह मौजूद थे.
निर्दलीय
आदिवासी-मूलवासी छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह कांके विस के निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश राम ने पिठोरिया, कनादु, मुरुम, कुम्हरिया, नेवरी, चंदवे, विकास, चरदी, बनहारा आदि गांव का दौरा किया.
रांची विधानसभा क्षेत्र
भाजपा
भाजपा सीपी सिंह ने शुक्रवार को हरमू रोड, काली मंदिर गली, लक्ष्मीनगर, भट्ठी मुहल्ला, कैलाश मंदिर व विश्वनाथ अपार्टमेंट में बैठक की. श्री सिंह ने कहा कि एक विधायक के रूप में वह विकास कार्य करते आये हैं, आगे भी करते रहेंगे. बैठक में महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, संजय सेठ, मनोज मिश्र, केके गुप्ता, मुकेश मुक्ता, नंद किशोर अरोड़ा, बजरंग वर्मा, राजू सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. सीपी सिंह शनिवार को अपने आवास पर प्रचार कैसेट का विमोचन करेंगे.
कांग्रेस
कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी, निजाम नगर, हिंदपीढ़ी, नाला रोडा, पत्थलकुदवा में जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव कार्य में जुटने का आह्वान किया. श्री सिंह के साथ अजय जैन, दिनेश लाल सिन्हा, कमलेश यादव, अमरेंद्र कुमार, दिवाकर साहू, मो परवेज व अन्य लोग भी शामिल थे.
झामुमो
झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी ने शहर के विभिन्न इलाकों में प्रचार अभियान चलाया. इस क्रम में वह रांची कॉलेज भी पहुंचीं और समर्थन मांंगा. उन्होंने कहा : क्या राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए?
मांडर विधानसभा क्षेत्र
भाजपा
मांडर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने शुक्रवार को लापुंग प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. गंगोत्री कुजूर ने राज्य में स्थायी सरकार के लिए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चान्हो प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया.
टीएमसी
लापुंग प्रखंड मुख्यालय स्थित टीएमसी कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. लापुंग प्रखंड प्रभारी नकुल सिंह और बेड़ो प्रखंड प्रभारी मंचकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विधायक बंधु तिर्की द्वारा गत दस वर्ष में किये गये कार्य के बारे में लोगों को बतायें.
कांग्रेस
चान्हो के बलसोकरा, पंडरी व झिबरी मोड़ में शुक्रवार को कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया . कार्यालय का उदघाटन रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के सचिव साबिर खान ने किया़ मौके पर मुश्ताक अहमद, इदरीश अंसारी, हाजी इसराइल अंसारी, रशीद अंसारी, हुसैन अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें