जमुई . ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के निर्देशानुसार श्रम बजट 2015-16 का तैयार करने के लिए इंदपै पंचायत में प्रखंड संसाधन दल के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित पंचायत संसाधन दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि जन सहयोग से समुदाय के विकास के लिए वार्डवार योजनओं की सूची तैयार की जायेगी. उन्होंने कहा कि योजना तैयार करते समय नजारी नक्शा के हिसाब से उसे मूर्त रुप दिया जायेगा. सभी गांव के विकास के लिए भी योजनायें तैयार की जायेगी. इस अवसर पर दर्जनों पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, टोला सेवक, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, कृषि सलाहकार, प्रेरक व वरीय प्रेरक मौजूद थे. बरहट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कटौना पंचायत के सामुदायिक भवन में शनिवार को आइपीपीइ के तहत पंचायत संसाधन दल के सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री पायरट ने कहा कि वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण कराकर जन सहयोग से योजनाओं का निर्माण किया जायेगा और इस योजना को महायोजना का नाम दिया जायेगा. इसके लिए अगले वर्ष श्रम बजट निर्धारित किया जायेगा. जो आगामी पांच वर्ष तक कार्यरत रहेगा. इस अवसर पर दर्जनों जीविका मित्र, प्रेरक, वरीय प्रेरक आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
जमुई . ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के निर्देशानुसार श्रम बजट 2015-16 का तैयार करने के लिए इंदपै पंचायत में प्रखंड संसाधन दल के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित पंचायत संसाधन दल के सदस्यों को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement