23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

177 को मिली इंदिरा आवास की राशि

गिद्घौर . प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में शनिवार को इंदिरा आवास के लिए प्रतिक्षित लाभार्थियों के विभागीय लक्ष्य 235 के विरुद्ध 177 लाभार्थियों का चयन कर उन लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रखंड के कुल 8 पंचायतों गंगरा 39, […]

गिद्घौर . प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में शनिवार को इंदिरा आवास के लिए प्रतिक्षित लाभार्थियों के विभागीय लक्ष्य 235 के विरुद्ध 177 लाभार्थियों का चयन कर उन लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रखंड के कुल 8 पंचायतों गंगरा 39, रतनपुर 19, पूर्वी गुगुलडीह 13, कुन्धुर 07, मौरा 15, सेवा 36, कोल्हुआ 22, पतसंडा 26 प्रखंड के 177 लाभार्थियों की राशि बैंकों के माध्यम से आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में हस्तांारित कर दिये गये है. भूतपूर्व सरपंच का निधनगिद्घौर . प्रखंड के गंगरा पंचायत के भूतपूर्व सरपंच राम उचित सिंह के आकस्मिक निधन हो जाने से पूरे पंचायत में शोक व्याप्त है. 75 वर्षीय राम उचित सिंह 27 वषार्े तक लगातार सरपंच के पद पर कार्य किये. वे सामाजवादी विचारचारा के व्यक्ति थे. उनके निधन पर भूतपुर्व मुखिया रामाकान्त सिंह, पैक्स अध्यक्ष गणेश सिंह, चुनचुन कुमार, बीरेन्द्र पांडेय, मनोज सिंह, नीरज सिंह, अरविन्द सिंह आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें