24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध एंबुलेंस को किया गया जब्त

फोटो, नं.- 5 (थाना परिसर में लगा जब्त एंबुलेंस )जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रभारी थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल द्वारा सदर अस्पताल परिसर व उसके आसपास लगे हुए छह एंबुलेंस को जब्त किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार अस्पताल परिसर […]

फोटो, नं.- 5 (थाना परिसर में लगा जब्त एंबुलेंस )जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रभारी थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल द्वारा सदर अस्पताल परिसर व उसके आसपास लगे हुए छह एंबुलेंस को जब्त किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार अस्पताल परिसर में अवैध रूप से परिचालित एंबुलेंस को छापेमारी कर जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि इन सभी जब्त एंबुलेंस की जांच की गयी. जांच में पाया गया की एंबुलेंस में न तो पीला नंबर प्लेट, परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट व टैक्स सर्टिफिकेट और ना ही चालक अनुज्ञप्ति उपलब्ध थी. जब्त किये गये छह एंबुलेंस के अलावे एंबुलेंस संख्या बीआर 46 ए-1999, बीआर 46 -6957, जेएच 10 एच-2124 व बीआर 21 जी-9725 के चालक एंबुलेंस लेकर भागने में सफल रहे. इन एंबुलेंस के स्वामी व चालक के विरुद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल के आवेदन के आलोक में मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177, 179, 180, 181, 190, 192, 196 व 198 के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा. वहीं पकड़े गये 6 एंबुलेंस जेएच 10 आर-8797, जेएच 10 क्यू-0294, बीआर 46-7336, बीआर 01 पीसी-6521, बीआर 01 एएच-9370 व एक बिना नंबर वाली मारुति भान एंबुलेंस को जुर्माना लेकर छोड़ दिया जायेगा. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार अवैध परिचालित एंबुलेंस वाहनों पर नजर रखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें