कोडरमा : शादी के डेढ़ वर्ष बाद एक मां अपने जुड़वां बच्चों (एक लड़का व एक लड़की) को छोड़ कर फरार हो गयी. दोनों बच्चे चार माह के हैं. पानीपत (हरियाणा) निवासी सेठपाल (पिता चतर सिंह) अपनी पत्नी को ढूंढते हुए शुक्रवार को कोडरमा पहुंचा.
कोडरमा थाने में उसने बताया कि रांची में रहने के दौरान डुमरियाटांड़, कोडरमा निवासी मसोमात चिंता देवी ने उसकी शादी मीना देवी (पिता स्व रूपलाल सिंह) के साथ करायी थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक था. लेकिन बच्चा होने के 15 दिन बाद मीना देवी अचानक लापता हो गयी.
काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला, तो वह वह शादी के लिए मध्यस्थता करनेवाली महिला के घर पहुंचा. उसने आरोप लगाया कि यहां उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. सेठपाल ने इस संबंध में कोडरमा थाना में एक आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.