रांची: हटिया विधायक नवीन जायसवाल सहित चार विधायकों ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. ये सभी विधायकों ने पार्टी बदल ली है.
भाजपा के विधायक अरुण मंडल, कांग्रेस के विधायक अनंत प्रताप देव और झाविमो से निष्कासित विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने विधानसभा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
अरुण मंडल राजद, अनंत प्रताप देव भाजपा और निजामुद्दीन अंसारी झामुमो में शामिल हो गये हैं. स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने बताया कि विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब दलबदल पर कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है. विधायक नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं, तो अच्छी बात है.