23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजा-साली ने मिल कर की हत्या

हावड़ा: पत्नी के साथ जीजा के चल रहे अवैध संबंध का प्रतिवाद करना पति को महंगा पड़ा. आरोप है कि पत्नी ने जीजा के साथ मिल कर पति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी. मृतक का नाम आलोक राणा (34) है. घटना जयपुर थाना अंतर्गत झिकिरा गांव में घटी है. मौत की खबर मिलते […]

हावड़ा: पत्नी के साथ जीजा के चल रहे अवैध संबंध का प्रतिवाद करना पति को महंगा पड़ा. आरोप है कि पत्नी ने जीजा के साथ मिल कर पति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी. मृतक का नाम आलोक राणा (34) है. घटना जयपुर थाना अंतर्गत झिकिरा गांव में घटी है. मौत की खबर मिलते ही गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपी जीजा अमियो हाजरा के घर तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिसवालों को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. गुस्साये लोगों ने पुलिस जीप में तोड़फोड़ की. साथ ही पुलिस पर भी हमला बोल दिया. हालात बेकाबू होते देख रैफ के जवानों को बुलाया गया. उधर, पुलिस ने मृतक की पत्नी रूमा राणा, जीजा अमियो हाजरा सहित तोड़फोड़ के आरोप में कुल तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.

क्या है घटना
जीजा अमियो हाजरा की पत्नी उमा का शव पिछले वर्ष पेड़ से झूलते हुए हालत में मिला था. अमियो ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन आलोक के अनुसार, उसकी पत्नी रूमा और अमियो के बीच अवैध संबंध की खबर उमा को थी. उमा इस संबंध का विरोध करती थी. पत्नी की झगड़े से तंग आकर अमियो ने ही उमा की हत्या करके शव को पेड़ में लटका दिया था. इस आरोप के बाद आलोक और अमियो के संबंध बिगड़ गये. आलोक ने पत्नी रूमा को जीजा के साथ संबंध तोड़ने के लिए कहा, बावजूद इसके साली और दामाद का रिश्ता बरकरार रहा.

बुधवार रात से था लापता
पुलिस ने बताया कि बीती रात आलोक घर नहीं आया था. रात को घर नहीं लौटने पर पिता मृत्यूजंय ने खोजबीन शुरू की, लेकिन बेटे का कुछ भी पता नहीं चला. आलोक झिकिरा बस स्टैंड पर लॉटरी का टिकट बेचता था, जबकि अमियो का वहीं एक स्टेशनरी की दुकान व घर है.

झिकिरा बस स्टैंड के पास गुरुवार सुबह आलोक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. सिर पर चोट के निशान थे. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

क्या कहना है पुलिस का
एएसपी सुखेंदु हीरा ने बताया कि पत्नी रूमा राणा को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अमियो को देर शाम गिरफ्तार किया गया है. एएसपी ने बताया कि आरोपी जीजा के घर पर खून के छींटे मिले हैं. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. दोनों ने एक दूसरे के बीच अवैध रिश्ते की बात कबूली है. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें