23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलबदल: झाविमो के उम्मीदवार थे दोनों नेता, ऐन मौके पर पाला बदला स्टीफन व अनिल झामुमो में शामिल

रांची: झाविमो के दुमका सीट से प्रत्याशी स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा से प्रत्याशी अनिल मुमरू ने मंगलवार को झामुमो का दामन थाम लिया. शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन ने माला पहना कर दोनों का पार्टी में स्वागत किया. इनके साथ-साथ एनुल हक, षष्ठी नंदी, अमित, संजीव कुमार, […]

रांची: झाविमो के दुमका सीट से प्रत्याशी स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा से प्रत्याशी अनिल मुमरू ने मंगलवार को झामुमो का दामन थाम लिया. शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन ने माला पहना कर दोनों का पार्टी में स्वागत किया.

इनके साथ-साथ एनुल हक, षष्ठी नंदी, अमित, संजीव कुमार, इमरान अंसारी, श्रीराम भगत, उद्धव मरांडी, माइकल मुमरू, मो. नूर, गुड्ड व अन्य लोगों ने भी झामुमो का दामन थाम लिया है. चर्चा है कि पार्टी स्टीफन मरांडी को महेशपुर से व अनिल मुमरू को लिट्टीपाड़ा से टिकट देगी. मौके पर सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, अशोक सिंह, अंतु तिर्की, चमरा लिंडा भी उपस्थित थे.

बाबूलाल ने दुखी किया : स्टीफन
झाविमो छोड़ने के बाबत स्टीफन मरांडी ने कहा कि वह बाबूलाल मरांडी से दुखी हो गये थे. पार्टी मनमाने तरीके से चल रही थी. झामुमो उनका पहला घर था अब आखिरी घर होगा. उन्होंने कहा कि गुरुजी ने उन्हें सिर्फ इतना ही कहा कि अब पार्टी की जिम्मेवारी संभाले. गुरुजी के साथ ही आंदोलन किया था.

पिता तुल्य हैं स्टीफन : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्टीफन मरांडी पिता तुल्य हैं. उनका शरीर भले ही दूसरी पार्टी में चला गया था पर आत्मा यही थी.

गढ़वा, भवननाथपुर व हुसैनाबाद में सीएम हेमंत सोरेन ने की सभा
गढ़वा/भवनाथपुर/हुसैनाबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने भाजपा को कुर्सी से खींच कर 14 महीने में विकास की लंबी लकीर खींची है. आधी आबादी को उन्हें उनका हक व अधिकार दिया है. वह मंगलवार को गढ़वा के गोविंद उवि के मैदान आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि 14 वर्ष में साढ़े नौ वर्ष तक यहां भाजपा ने शासन किया, लेकिन एक भी नेता को पैदा नहीं किया कि वे राज्य की बागडोर अपने हाथों में ले सके. इसलिए बोरो नेताओं के भरोसे वे चुनाव लड़ रहे हैं. आजसू और झाविमो भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है. मुख्यमंत्री झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में यहां प्रचार करने पहुंचे थे. श्री सोरेन ने नगरउटारी में झामुमो प्रत्याशी विजेता लक्ष्मी देवी व हुसैनाबाद में झामुमो प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को भी संबोधित किया और झामुमो को जिताने की लोगों से अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें