23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी फुटपाथी को नहीं मिला स्थायी ठिकाना

रांची : राजधानी में पिछले 14 वर्षो में एक भी फुटपाथ दुकानदारों का स्थायी पुनर्वास नहीं हुआ है. नतीजा फुटपाथ दुकानदारों की संख्या राजधानी में दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. इधर, फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी स्थल उपलब्ध नहीं कराये जाने से राजधानी के हर सड़कों पर इन दुकानदारों का राज चलता है. इसका […]

रांची : राजधानी में पिछले 14 वर्षो में एक भी फुटपाथ दुकानदारों का स्थायी पुनर्वास नहीं हुआ है. नतीजा फुटपाथ दुकानदारों की संख्या राजधानी में दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. इधर, फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी स्थल उपलब्ध नहीं कराये जाने से राजधानी के हर सड़कों पर इन दुकानदारों का राज चलता है.
इसका खामियाजा सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है. आधी सड़क तक फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. वर्ष 2000 में जब झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ था तो उस समय राजधानी में केवल दो हजार फुटपाथ दुकानदार थे. ये दुकानदार ऐसे थे कि केवल मेन रोड में ही कचहरी चौक से लेकर ओवरब्रिज तक दुकानें लगाते थे. कुछ दुकानें लालपुर से कोकर रोड व कुछ रातू रोड में लगती थी.
परंतु इन दुकानदारों को कोई स्थायी ठिकाना उपलब्ध नहीं कराये जाने से धीरे-धीरे दुकानदारों की संख्या बढ़ने लगी. आज 14 वर्षो बाद 32 हजार फुटपाथ दुकानदार राजधानी में हैं. ताजा हालत यह है कि राजधानी में एक भी ऐसी सड़क नहीं है जो फुटपाथ दुकानदारों के कारण जाम न रहती हो.
योजनाएं बहुत बनी, धरातल पर कुछ नहीं उतरा
फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास को लेकर अब तक राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं बनायी गयी है. परंतु इन योजनाओं में अब तक एक भी योजना धरातल पर नहीं उतर पायी है. दुकानदारों को बसाने को लेकर राजधानी के 11 स्थल(जयपाल सिंह स्टेडियम, डिस्टलरी तालाब के समीप, बूटी मोड़, नागा बाबा खटाल, सर्वे मैदान, रिम्स के समीप, पुरुलिया रोड, सरकारी बस स्टैंड, कडरू व टैक्सी स्टैंड) पर जमीन चिह्न्ति की गयी थी. इन स्थलों में सड़क किनारे के खाली स्थान पर स्ट्रीट वेंडर को बसाये जाने की योजना थी. परंतु अब तक इन सड़कों में एक भी दुकानदार को बसाया नहीं जा सका है. जयपाल सिंह स्टेडियम में हॉकर मार्केट बनाने की योजना तो है, परंतु वह कब बन कर तैयार होगा इसकी चिंता किसी को नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें