दार्जिलिंग : सिटोंग समष्टि के दक्षिण पूर्व ग्राम पंचायत में कल देर रात को तृणमूल समर्थकों पर जानलेवा हमला व उनके घरों में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है.
तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला कमेटी के सदस्य शारदा सुब्बा ने बताया कि गोजमुमो समर्थकों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चिक्मी लेप्चा व विकी लेप्चा की पिटाई की गयी. घायलों को इलाज के लिए कल रात को ही क्षेत्रीय उपचार केंद्र में भरती कराया गया.
आज उन्हें सिलीगुड़ी ले जाया गया. सिर्फ यही नहीं मोरचा समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता धनवीर राई की दुकान में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले में कर दिया. इधर हमले की खबर मिलते ही एसडीपीओ के साथ पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची.
पीड़ितों ने जीटीए सभासद रोशन गिरी, सभासद रतन थापा व रमेश थापा समेत मोरचा समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ितों ने कहा कि कई दिनों से मोरचा की ओर से उन्हें जानलेवा धमकी दी जा रही थी.
तृणमूल जिला कमेटी की सदस्य शारदा सुब्बा ने कहा कि मोरचा पहाड़ में आतंक की राजनीति कर रही हैं. दूसरी ओर मोरचा महासचिव रोशन गिरी ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन जो कुछ भी हो रहा है, सब मोरचा को बदनाम करने के लिए साजिश मात्र है.