दार्जिलिंग : संत जोसेफ स्कूल के 125वीं स्थापना दिवस समारोह में भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शामिल होंगे. यह जानकारी संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल व रेक्टर फादर शांति मैथ्यू ने दी. स्कूल की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विगत कुछ महीनों से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
समारोह का समापन 10 नवंबर को होगा. समापन समारोह में विशेष व मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शामिल होंगे. इस दिन राष्ट्रपति के हाथों स्कूल की तस्वीर वाले पोस्टल स्टांप का भी लोकार्पण किया जायेगा.