17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : कोई पैर पकड़ रहा कोई दे रहा धरना

भाजपा में थम नहीं रहा आजसू से गंठबंधन का विरोध पलामू के कार्यकर्ताओं ने सीपी सिंह से की मिन्नत बहुमत की सरकार बनाने में जुटें कार्यकर्ता : सीपी रांची : टिकट बंटवारे में नेताओं, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और भाजपा-आजसू गंठबंधन का विरोध मंगलवार को भी प्रदेश कार्यालय में हुआ. पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विधायक […]

भाजपा में थम नहीं रहा आजसू से गंठबंधन का विरोध
पलामू के कार्यकर्ताओं ने सीपी सिंह से की मिन्नत
बहुमत की सरकार बनाने में जुटें कार्यकर्ता : सीपी
रांची : टिकट बंटवारे में नेताओं, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और भाजपा-आजसू गंठबंधन का विरोध मंगलवार को भी प्रदेश कार्यालय में हुआ. पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विधायक सीपी सिंह को अपनी पीड़ा सुनायी. कहा कि भाजपा को बचायें. पार्टी ने आजसू के साथ गंठबंधन कर चौपट कर दिया है. टिकट बंटवारे में वैश्य समुदाय की अनदेखी की गयी है. पलामू में वैश्य समुदाय की आबादी लगभग 40 प्रतिशत है, लेकिन यहां पर एक भी वैश्य को टिकट नहीं दिया गया है.
पिछले 40 साल से पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया है. वैसे लोगों को टिकट दिया है कि जिनकी निष्ठा पार्टी के प्रति नहीं है. पाला बदल कर आनेवाले नेताओं को टिकट दे दिया गया है. इसको लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. पलामू में आये एक कार्यकर्ता अजीत गुप्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसी तरह कार्यकर्ताओं की अनदेखी होती रही, तो पार्टी गर्त में चली जायेगी. वहीं संजय सिंह ने विधायक सीपी सिंह का पैर पकड़ कर बैठ गये. श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आग्रह किया. कहा कि कार्यकर्ताओं के हौसले और जोश से ही पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है.
भाजपा नेता संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं से भेदभाव भूल कर एक बार फिर से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश से भाजपा 55 + सीट लायेगी.
छत्रुराम भी उतरे विरोध में
बोकारो के भाजपा कार्यकर्ताओं ने छत्रुराम महतो के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष आजसू के साथ गंठबंधन के विरोध में प्रदर्शन किया. बाद में भाजपा नेता गामा सिंह ने इनकी शिकायत दूर करने की कोशिश की.
जुगसलाई के भाजपाई नहीं करेंगे आजसू के लिए प्रचार
जमशेदपुर. भाजपा-आजसू गंठबंधन के विरोध में मंगलवार को भाजपाइयों ने साकची स्थित जमशेदपुर महानगर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में जुगसलाई के सभी मंडलों के पदाधिकारी शामिल थे. उनका कहना था कि जुगसलाई विधानसभा के नौ मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता आजसू को यह सीट दिये जाने से नाराज हैं. लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के लगन और मेहनत से इस क्षेत्र में भाजपा को 90 हजार वोट मिला था.
इसके बाद भी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ समझौता किया गया. हमारी मांग है कि जुगसलाई में भाजपा प्रत्याशी दिया जाये, क्योंकि आजसू उम्मीदवार ने अक्सर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया है. क्षेत्र की जनता के लिए वर्तमान आजसू विधायक ने कोई काम नहीं किया है. इसे देखते हुए क्षेत्र के नेताओं ने आजसू के लिए प्रचार नहीं करने की घोषणा कर दी है. इन लोगों ने इस संबंध में एक पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें