23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इंतजार नहीं, तैयारी में जुटे दल

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के तीन दिन बाद भी विभिन्न प्रमुख दलों के बीच चुनावी गंठबंधन पर चर्चा किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पायी है. रोज नये समीकरण पर बातें तो हो रही है, लेकिन नतीजा सिफर है. एनडीए हो या यूपीए दोनों जगह अनिश्चय की स्थिति है. […]

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के तीन दिन बाद भी विभिन्न प्रमुख दलों के बीच चुनावी गंठबंधन पर चर्चा किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पायी है. रोज नये समीकरण पर बातें तो हो रही है, लेकिन नतीजा सिफर है. एनडीए हो या यूपीए दोनों जगह अनिश्चय की स्थिति है. इधर, प्रथम चरण के चुनाव की अधिसूचना के बाद पार्टियों में सीटों पर अपने प्रत्याशी तय करने का दबाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच भाजपा की राजनीति दिल्ली शिफ्ट हो गयी है. रायशुमारी के बाद अब प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. वहीं आजसू प्रथम चरण के चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित करने की बात कर रही है.

दिल्ली में तय किये जा रहे हैं भाजपा प्रत्याशियों के नाम

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की राजनीति दिल्ली शिफ्ट हो गयी है. प्रदेश के प्रमुख नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाने को लेकर प्रमुख नेताओं ने विचार विमर्श किया.

बुधवार को प्रदेश और दिल्ली से आये केंद्रीय नेता रवाना हुए. इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद रामटहल चौधरी, सांसद सुनील सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता सरयू राय शामिल थे.

प्रदेश के नेता बैठक में पार्टी की ओर से करायी गयी रायशुमारी की सूची भी साथ ले गये हैं. इनके अलावा वैसे नामों पर भी चर्चा की जा रही है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए पार्टी प्रयास कर रही है कि ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया जाये, जिनके जीतने की संभावना प्रबल हो. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि उम्मीदवार की छवि स्वच्छ हो. उम्मीदवार के नाम घोषित होने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में विरोध का स्वर नहीं उभरे.

हर सीट से तीन नाम होंगे तय

कोर कमेटी की बैठक में प्रत्येक विधानसभा से तीन उम्मीदवारों का नाम तय किया जायेगा. इसके बाद इसे केंद्रीय चुनाव अभियान समिति की बैठक में रखा जायेगा. समिति सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. शुक्रवार 31 अक्तूबर को चुनाव अभियान समिति की बैठक होनी है. इसमें अंतिम खाका तैयार किया जायेगा.

लॉबिंग के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं उम्मीदवार

प्रदेश के नेताओं के साथ साथ विभिन्न विधानसभा के उम्मीदवार अपनी टिकट सुनिश्चित कराने के लिए दिल्ली में कैंप किये हुए हैं. राष्ट्रीय नेताओं से संपर्क कर टिकट के लिए लॉबिंग की जा रही है. बुधवार को सेवा विमान से लगभग 50 नेता दिल्ली गये. गुरुवार को भी कई नेता सुबह की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए. कई नेता ट्रेन से भी दिल्ली जाने की रणनीति बना रहे हैं. उम्मीदवार टिकट पाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

आजसू कल जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची

रांची: आजसू पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक एक नवंबर को रांची में होगी. इसमें प्रथम चरण में होने वाले 13 विधानसभाओं के प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को आजसू कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गंठबंधन का प्रस्ताव आने पर पार्टी उस पर विचार करेगी. एक नवंबर को ही सभी विधानसभा प्रभारियों की बैठक भी होगी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने की. बैठक में विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी, कमल किशोर भगत, उमाकांत रजक, नवीन जायसवाल, रामचंद्र सहिस, मो हसन अंसारी, डॉ देवशरण भगत, बीके चांद, लोकनाथ महतो, जोनाथन टुडू, स्वपन सिंहदेव मौजूद थे.

विधायकों के कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी आजसू

आजसू के केंद्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें संचालन समिति द्वारा पूर्व में घोषित प्रखंड स्तर पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जन भागीदारी सभा की समीक्षा की गयी. यह तय किया गया कि एक नवंबर को प्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के संचालन के लिए संचालन समिति के सदस्यों की टीम गठित की जायेगी. टीम विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार करेगी तथा पार्टी अध्यक्ष की चुनावी सभा का कार्यक्रम तय किया जायेगा. पार्टी ने यह भी निर्णय लिया कि विधानसभा स्तर पर पार्टी के विधायकों के कार्यो एवं उपलब्धियों से संबंधित रिपोर्ट कार्ड जारी किया जायेगा. यह रिपोर्ट कार्ड रामगढ़ विधानसभा में दो नवंबर को जारी किया जायेगा. बैठक में डॉ देवशरण भगत, प्रभाकर तिर्की, मो हसन अंसारी, जय शंकर चौधरी, डॉ विनय भरत, हाजी रफीक, विकास राणा, मौलाना नजरूल हसन हाशमी, सतीश कुमार, प्रो अशोक कुमार नाग, विमल कच्छप समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें