
नाइजीरिया से मिली ख़बरों के अनुसार बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने बोर्नो प्रांत से तकरीबन 30 बच्चों को अगवा कर लिया है.
देश के पूर्वोत्तर प्रांत बोर्नो में समुदाय के एक नेता ने कहा कि इन बच्चों को एक गांव से अग़वा किया गया.
उन्होंने कहा कि अगवा होने वाली सभी लड़कियों की उम्र 11 साल से अधिक है जबकि लड़कों की उम्र 13 साल या इससे ज़्यादा है.
हमले में 17 की मौत
समुदाय के नेता कहा कि गुरुवार को गांव पर हुए इस्लामी चरमपंथियों के हमले में 17 लोग मारे गए.

बोको हराम ने अप्रैल में एक स्कूल पर हमला करके 200 छात्राओं को अगवा कर लिया था.
नाइजीरिया में हिंसा की यह ताज़ा घटना सरकार की तरफ़ से चरमपंथियों के साथ संघर्ष विराम की घोषणा और पड़ोसी देश चाड में उनसे जारी बातचीत के बीच हुई है.
चाड ने कहा कि हमलों के पीछे चरमपंथी समूह के भीतर सक्रिय विद्रोही गुट का हाथ है.
लेकिन नाइजीरिया ने इन हमलों के लिए लुटेरों को जिम्मेदार बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)