23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला धन: सरकार ने बताए 3 लोगों के नाम

भारत सरकार ने पहली बार सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा देकर ऐसे तीन लोगों के नाम बताए हैं जिनका विदेशी बैंकों में गैर कानूनी तरीके से धन रखा है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इनमें डाबर कंपनी के पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रदीप बर्मन, राजकोट के कारोबारी पंकज चिमनलाल लोढ़िया और गोवा की खनन कंपनी टिम्बलो के मालिक […]

Undefined
काला धन: सरकार ने बताए 3 लोगों के नाम 2

भारत सरकार ने पहली बार सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा देकर ऐसे तीन लोगों के नाम बताए हैं जिनका विदेशी बैंकों में गैर कानूनी तरीके से धन रखा है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इनमें डाबर कंपनी के पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रदीप बर्मन, राजकोट के कारोबारी पंकज चिमनलाल लोढ़िया और गोवा की खनन कंपनी टिम्बलो के मालिक राधा एस टिम्बलो शामिल हैं.

इस तरह, इस सूची में किसी भी राजेनता का नाम शामिल नहीं है.

काले धन के मुद्दे पर पिछले दिनों खातेदारों के नाम बताने से इनकार करने वाली केंद्र सरकार अब तीन नाम उजागर किए हैं.

उधर, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डाबर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विदेशी खाता सभी क़ानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर खोला गया है.

एक बयान में प्रवक्ता ने कहा, "हम बताना चाहते हैं कि यह खाता तब खोला गया था, जब प्रदीप प्रवासी भारतीय (एनआरआई) थे और क़ानूनी तौर पर यह खाता खोल सकते थे."

हालिया आम चुनावों में विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना एक बड़ा मुद्दा था और सत्ता संभालते ही मोदी सरकार ने इस बारे में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें