
अभी कुछ दिन पहले ही भारत के पूर्वी तट पर हुदहुद तूफ़ान आया था.
भारत के मौसम विभाग ने रविवार देर रात देश के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहे समुद्री तूफ़ान नीलोफ़र को लेकर चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में उठा यह तूफ़ान अगले चौबीस घंटे में भीषण रूप ले सकता है.
शुरुआती चेतावनी के मुताबिक नीलोफ़र तूफ़ान के असर से गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में तेज़ बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र की सियासी हलचल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय पार्टी में शिवसेना के शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लेकर भारतीय जनता पार्टी की कवायद तेज़ हो गई है.

देवेंद्र फ़ड़नवीस को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद का मजबूत दावेदार बताया जा रहा है
इसी सिलसिले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा महासचिव जेपी नड्डा मंगलवार को मुंबई जा सकते हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए नेता का नाम तय हो सकता है.
चुनावों में जीत
यूक्रेन में हुए चुनावों में यूरोप समर्थक राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको के गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं ब्राज़ील में मौजूदा राष्ट्रपति जील्मा रूसैफ़ फिर से सत्ता में वापसी कर रही हैं.
यूक्रेन और ब्राज़ील के चुनावी नतीज़ों से भी हम आपको रूबरू कराते रहेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)