15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान ने कहा, सीमा पर तनाव के बावजूद भारत के साथ व्यापार जारी रखेंगे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों पर असर डालने वाले सीमा पर तनाव के बावजूद वह भारत के साथ व्यापार जारी रखेगा क्योंकि कोई भी देश व्यापार किये बगैर संबंधों को नहीं सुधार सकता. वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तागिर ने कल एक परामर्शक व्यापार बैठक को संबोधित करते हुए कहा, हमारी सरकार […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों पर असर डालने वाले सीमा पर तनाव के बावजूद वह भारत के साथ व्यापार जारी रखेगा क्योंकि कोई भी देश व्यापार किये बगैर संबंधों को नहीं सुधार सकता. वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तागिर ने कल एक परामर्शक व्यापार बैठक को संबोधित करते हुए कहा, हमारी सरकार की दृष्टि यह है कि हमें सीमा के तनाव के बावजूद भारत सहित अपने पडोसियों के साथ व्यापार करना चाहिये.

द डॉन ने वाणिज्य मंत्री के हवाले से कहा है, सरकार राष्ट्रीय सम्प्रभुता से समझौता किये बगैर शांति प्रोत्साहन के एक प्रयास के तौर पर क्षेत्रीय व्यापार बढाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बिजली संकट से निजात पाने के लिए भारत से बिजली आयात के लिए उर्जा क्षेत्र में व्यापार करना होगा. मंत्री ने कहा कि भारत के साथ सीमा पर मौजूदा तनाव दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों पर असर डाल रहा है.

निजीकरण मंत्री मुहम्मद जुबैर ने भी भारत के साथ व्यापार के लिए सीमा को खोलने का यह कहते हुए समर्थन किया कि पाकिस्तान को अपने लोगों के बेहतर जीवन स्तर के लिए भारत के साथ व्यापार करना चाहिये. उन्होंने कहा कि कोई भी देश व्यापार में शामिल हुये बिना संबंधों में सुधार नहीं ला सकता. उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियां भारत में निवेश करना पसंद कर रही है.

वर्ष 2008 में आईबीएम पाकिस्तान में 400 लोग थे जबकि भारत में 75,000 लोग थे. चीन के साथ व्यापार के बारे में मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौता पहले से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें