
कराची के मंदिर में जमा हिंदू परिवार
पाकिस्तान के हिंदु अल्पसंख्यक समुदाया ने दीवाली को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है.
पाकिस्तान के सांसद डॉक्टर रमेश कुमार वंकवानी ने कहा है कि उन्होंने ये मुद्दा राष्ट्रीय एसेंबली के अध्यक्ष के सामने उठाया है.
डॉ. वंकवानी ने कहा कि दीवाली को छुट्टी घोषित करने से दुनिया में पाकिस्तान की साख बढ़ेगी.
पाकिस्तान में करीब 80 लाख हिंदू रहते हैं जोकि देश की आबादी का चार प्रतिशत हिस्सा हैं.
डॉ. वंकवानी का कहना है कि इससे ये संदेश जाएगा कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती.

पाकिस्तान में ज़्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं.
उन्होंने सरकार से ये भी मांग की कि वो हिंदुओ को दीवाली के मौके पर बोनस दे.
पाकिस्तान में अधिकतर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं और उनमें से अधिकतर ग़रीब हैं.
सरकार की ओर से अभी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. संवाददाताओं का कहना है कि हिंदू समुदाय की ओर से मुद्दा पहले भी उठाया जा चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)