22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक तालिबान ने अपने प्रवक्ता को हटाया

इस्लामाबाद : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने प्रवक्ता को हटा दिया है क्योंकि उसने पांच अन्य कमांडरों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा की थी। इस्लामिक स्टेट इस क्षेत्र में दबदबे के लिए अलकायदा से होड कर रहा है. तालिबान प्रवक्ता साहिदुल्लाह साहिद ने पिछले सप्ताह कहा था कि […]

इस्लामाबाद : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने प्रवक्ता को हटा दिया है क्योंकि उसने पांच अन्य कमांडरों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा की थी। इस्लामिक स्टेट इस क्षेत्र में दबदबे के लिए अलकायदा से होड कर रहा है.

तालिबान प्रवक्ता साहिदुल्लाह साहिद ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने पांच अन्य कमांडरों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है. इस्लामिक स्टेट ने इराक और सीरिया में सैकडों मील क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. तालिबान के बयान के मुताबिक साहिदुल्लाह का वास्तविक नाम अबू उमर शेख मकबूल है और संगठन ने उसे अपने प्रवक्ता के रुप में इस नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत दे रखी थी.

तालिबान ने कहा कि शेख मकबूल अब प्रवक्ता नहीं रहा तथा उसे हटा दिया गया. दूसरे को उसकी जगह पर नामजद किया गया है लेकिन इस फैसले को सार्वजनिक नहीं किया गया है. उसने कहा कि शेख मकबूल अल बगदादी के प्रति समर्थन एवं निष्ठा व्यक्त करने के बाद अब भी इस पद का इस्तेमाल कर रहा है.

बयान में यह भी कहा गया है टीटीपी प्रमुख मुल्ला फजलुल्लाह अफगान तालिबान नेता मुल्ला मोहम्मद उमर के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं. पूर्व प्रवक्ता की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. मध्य जून में पाकिस्तानी सेना द्वारा जर्ब-ए-अज्ब अभियान छेडे जाने के बाद वह उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह से भाग गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें