चित्र परिचय : 13. पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह गिरिडीह. कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक झारखंड में विधान सभा की सीटें नहीं बढ़ायी जायेगी तब तक यहां पर एक दल की सरकार बननी मुश्किल है. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में सीटों पर तो तालमेल हो जाता है किंतु वोट का ट्रांसफर नहीं हो पाता है. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में 150 विस सीट करने पर ही एक दल की सरकार का गठन संभव है. उन्होंने बताया कि इन तमाम पहलू को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की गयी थी. मुलाकात के दौरान झारखंड के तमाम स्थितियों से अवगत कराया गया. श्री सिंह ने कहा कि हमने हमेशा जमात की राजनीति की है. अपने कार्यकाल में कोडरमा संसदीय क्षेत्र में विकास के कई काम किये. क्षेत्र के विकास को लेकर मैं शुरू से ही गंभीर रहा हूं.
विस सीट बढ़ाये बगैर एक दल की सरकार बनना मुश्किल : सिंह
चित्र परिचय : 13. पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह गिरिडीह. कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक झारखंड में विधान सभा की सीटें नहीं बढ़ायी जायेगी तब तक यहां पर एक दल की सरकार बननी मुश्किल है. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement