30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा-तृणमूल में कड़ी टक्कर

दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा की कांकसा ब्लॉक पंचायत समिति के चुनाव में तृणमूल व माकपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यहां पंचायत समिति का चुनाव जीत कर माकपा अपनी खोयी हुई साख वापस पाने की कोशिश करेगी, वहीं तृणमूल भी पंचायत समिति के चुनाव को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा की कांकसा ब्लॉक पंचायत समिति के चुनाव में तृणमूल व माकपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यहां पंचायत समिति का चुनाव जीत कर माकपा अपनी खोयी हुई साख वापस पाने की कोशिश करेगी, वहीं तृणमूल भी पंचायत समिति के चुनाव को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

कांकसा पंचायत समिति की 21 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस पहले ही चार सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है. अब 17 सीटों के लिए चुनाव होगा, जिसमें तृणमूल के 17, माकपा के 16, भाजपा के 4, कांग्रेस के 2 एवं 2 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 41 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कांकसा ब्लॉक के बिदविहार 1 नंबर पंचायत समिति की सीट से तृणमूल प्रत्याशी कल्पना सिंह, बिदबिहार 2 नंबर सीट से तृणमूल के प्रोन्नति विश्वास एवं बिदबिहार तीन नंबर सीट से तृणमूल के शेख शरीफ मंडल एवं गोपालपुर 12 नंबर पंचायत समिति की सीट से रमेंद्र नाथ मंडल ने निर्विरोध जीत हासिल की है.

मलानदीघी की 4 नंबर पंचायत समिति सीट से तृणमूल की वैशाखी गोप एवं माकपा की सतरूपा मुखर्जी के बीच मुकाबला होगा. मलानदीघी की 5 नंबर पंचायत समिति सीट से माकपा के प्रंजल रूईदास एवं तृणमूल के संतोष बागदी मैदान में है. 6 नंबर पंचायत समिति सीट से तृणमूल की प्रियंका साहा एवं माकपा की झरना बागदी के बीच मुकाबला होगा.

बनकाटी 7 नंबर पंचायत समिति की सीट से तृणमूल के अजय मजुमदार एवं माकपा के लालचंद बागदी के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. बनकाटी 8 नंबर पंचायत समिति के तृणमूल की फुलमुनी बास्की एवं माकपा की अंजना हेमब्रम के बीच मुकाबला है. बनकाटी 9 नंबर पंचायत समिति में माकपा के भैरव टूडू एवं तृणमूल के मंगल टूडू के बीच लड़ाई होगी.

गोपालपुर 10 नंबर पंचायत समिति सीट से तृणमूल के सुबोध दे एवं माकपा के भैरव चंद्र धीवर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 11 नंबर पंचायत समिति सीट से तृणमूल की पूर्णिमा बाउरी एवं माकपा की मालती बाउरी के बीच चुनावी लड़ाई होगी. आमलाजोड़ा 13 नंबर पंचायत समिति की सीट पर तृणमूल की मुकुलिका क्षेत्रपाल, माकपा की लक्खी आकुरे चुनावी मैदान में है.

14 नंबर पंचायत समिति की सीट से माकपा की सबिता सिंह व तृणमूल की सविता मंडल के बीच सीधी टक्कर है. 15 नंबर पंचायत समिति की सीट से माकपा के चिन्मय मंडल एवं भाजपा के मानस बागदी के बीच लड़ाई है.

तिलकचंदपुर 16 नंबर पंचायत समिति की सीट पर तृणमूल की चंदना पाल एवं माकपा की बैशाखी पाल के बीच मुकाबला है. 17 नंबर पंचायत समिति की सीट से माकपा के अजय कुमार दास,तृणमूल के समीर विश्वास एवं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र नाथ ओझा के बीच मुकाबला है.

18 नंबर सीट से कांग्रेस की कविता धीवर, माकपा के तरूण कुमार घोष, तृणमूल के प्रांतिक गोस्वामी एवं भाजपा के शंकर भौमिक के बीच मुकाबला होगा.
कांकसा 19 नंबर पंचायत समिति की सीट से माकपा के कोहिनूर बेगम शेख, तृणमूल की टिया दास एवं निर्दलीय हसीना बेगम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

कांकसा 20 नंबर पंचायत समिति की सीट से कांग्रेस के इंद्र कुमार मेहरा, तृणमूल के पल्लव बनर्जी, माकपा की वंदना मंडल एवं भाजपा के संतोष प्रसाद के बीच मुकाबला होगा. कांकसा के 21 नंबर पंचायत समिति के सीट से भाजपा के जीतेंद्र शर्मा, माकपा के ओमप्रकाश अग्रवाल एवं तृणमूल के कुलदीप सिंह के बीच मुकाबला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें