
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है.
रुझानों में हरियाणा में भाजपा 46 के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है लेकिन महाराष्ट्र में पार्टी का प्रदर्शन एग्ज़िट सर्वेक्षणों के अनुरूप नहीं दिख रहा है.
वेबसाइट पर मौजूद ताज़ा अपडेट के मुताबिक़ महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटों के रुझान आए हैं जिनमें भाजपा 106 सीटों पर आगे चल रही है. पार्टी 16 सीट जीत चुकी है.
शिवसेना 43 सीटों पर आगे है जबकि 12 सीटों पर उसे जीत मिल चुकी है जबकि कांग्रेस दस सीट जीत चुकी है और 31 सीटों पर आगे चल रही है.
जीत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 37 सीटों पर आगे चल रही है और आठ सीट पर उसे विजय मिली है.
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के अब तक रुझान मिले हैं, जिनमें 35 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे है और 15 सीटें जीत चुकी है.
राज्य में इंडियन नेशनल लोकदल 11 सीटों पर आगे चल रही है, सात सीट पर उसे जीत मिली है. कांग्रेस आठ सीट जीत चुकी है एवं छह सीटों पर आगे है.

चुनाव पूर्व के तमाम सर्वेक्षणों के मुताबिक दोनों राज्यों में कांग्रेस की हार तय मानी जा रही थी.
जादुई आंकड़ा
वहीं 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की ज़रूरत होगी.
महाराष्ट्र में मुख्य मुक़ाबला कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी में है, वहीं हरियाणा में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और हरियाणा जनहित कांग्रेस आमने-आमने हैं.
बीते बुधवार को हरियाणा में 76.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो महाराष्ट्र में 63.13 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये नतीजे इसलिए भी अहम है क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के लगभग पांच महीने बाद ये चुनाव हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)