झुमरीतिलैया (कोडरमा) : गुमो स्थित सतपुलिया के समीप ट्रेलर की चपेट से बाइक सवार चंदवारा के पुतो निवासी सुरेश यादव (16) की मौत हो गयी, जबकि उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घटना शुक्रवार की है. बरही पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक सुरेश यादव (पिता वजन यादव) अपनी भाभी के साथ बाइक पर सवार होकर तिलैया से चंदवारा जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. विदित हो कि विगत दिनों सतपुलिया के निकट इसी स्थान पर एक दूल्हा व दुल्हन की मौत हो गयी थी.
* सतपुलिया के पास फिर हादसा
* बाइक से भाभी के साथ तिलैया से चंदवारा जा रहा था सुरेश
* भाभी की स्थिति नाजुक