कोडरमा बाजार : उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आइएपी के तहत बैठक हुई. उपायुक्त ने उक्त योजना के तहत जिले में संचालित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की व कई दिशा निर्देश दिये.
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में ग्रेड टू सड़क बनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत उग्रवाद प्रभावित गझंडी से अंबाकोला, अंबाकोला से झरकी और झरकी से विशुनपुर तक 13 किलोमीटर ग्रेड टू सड़क बनायी जायेगी. इस पर 7.28 करोड़ खर्च किया जायेगा. इसके अलावा सतगावां प्रखंड के केरी योगडीहा के बीच दो किलोमीटर सड़क बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया.
सदर अस्पताल में डेंटल चेयर क्रय के लिए 2.5 लाख देने, आइएपी से खरीदी गयी इसीजी मशीन, अल्ट्रासाउंड व डिजीटल एक्स-रे के परिचालन में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए 1.25 लाख रुपये में ट्रांसफार्मर क्रय का निर्णय लिया गया.
इसके लिए सिविल सजर्न से प्राक्कलन तथा प्रस्ताव की मांग की गयी है. डोमचांच प्रखंड के लकराही आहर का जीर्णोद्धार कराने समेत कई निर्णय भी लिए गये. मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, डीएफओ एमके सिंह, डीपीओ शाहिद अहमद आदि मौजूद थे.