23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख लाओ नौकरी पाओ

प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेटिंग करनेवाला गिरोह पकड़ाया पटना : राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एसएससी, बैंकिंग में फर्जीवाड़ा कर सेटिंग करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड व स्कॉलर समेत चार को कदमकुआं पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गये गिरोह के सदस्यों में चंदन कुमार (महुआ, वैशाली, वर्तमान में राजेंद्र नगर), अभिषेक कुमार रंजन (विजयपुर, गोपालगंज, वर्तमान में […]

प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेटिंग करनेवाला गिरोह पकड़ाया
पटना : राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एसएससी, बैंकिंग में फर्जीवाड़ा कर सेटिंग करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड व स्कॉलर समेत चार को कदमकुआं पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गये गिरोह के सदस्यों में चंदन कुमार (महुआ, वैशाली, वर्तमान में राजेंद्र नगर), अभिषेक कुमार रंजन (विजयपुर, गोपालगंज, वर्तमान में दिल्ली मुनीरका), अजीत कुमार (नया गांव, सारण, वर्तमान में एनीबेसेंट रोड, पीरबहोर) व अनिल कुमार पासवान (महुआ, वैशाली) शामिल हैं.
इन लोगों के पास से एक स्कॉर्पियो, एसएससी परीक्षा के दो प्रश्न पत्र, एसएससी द्वारा निर्गत दो एडमिट कार्ड, दो वोटर आइ कार्ड, एक चेक बुक, दो सिम कार्ड व चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पकड़ा गया अजीत ही सेटर और गिरोह का मास्टर माइंड है, जबकि अभिषेक कुमार रंजन व चंदन कुमार स्कॉलर हैं. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों से यह खुलासा भी हुआ है कि एसएससी के भी कुछ लोग इस गोरखधंधे में शामिल हैं.
कई नामों का खुलासा
एसएससी की मुख्य परीक्षा में पास कराने के लिए सेटर अजीत कुमार एक छात्र से दो लाख लेते थे और उनके मूल शैक्षणिक दस्तावेज को अपने पास रख लेते थे. इन पैसों में वे स्कॉलर के रहने और खाने की व्यवस्था करने के साथ ही 50 हजार भी देते थे. स्कॉलर अभिषेक दिल्ली से इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था. अजीत ने पूछताछ के बाद बताया है कि वह पूर्व में भी एसएसपी व बैंक की परीक्षा में सेटिंग कर चुका है.
ये लोग पूर्व में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक स्कूल में बैंक की परीक्षा में अपने स्कॉलर को बैठाने का काम कर चुके हैं. इन लोगों से गिरोह के अन्य सदस्य अमरेंद्र कुमार, सूरज व आकाश आदि के नामों की भी जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
परीक्षा देते पकड़ गये थे स्कॉलर
शहर में कुछ परीक्षा केंद्रों पर 21 सितंबर को एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की मुख्य परीक्षा हो रही थी. इस परीक्षा में गड़बड़ी की भनक पुलिस को लग चुकी थी. इसी बीच पुलिस की टीम ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के राज्यकृत संस्कृत कॉलेज, काजीपुर व पीएन एंग्लो संस्कृत स्कूल, काजीपुर परीक्षा केंद्र पर अपना जाल बिछाया और इन दोनों परीक्षा केंद्रों के अंदर चेकिंग करायी गयी.
लेकिन परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी गलत करते हुए नहीं पकड़ाया. इसी बीच पीएन एंग्लो परीक्षा केंद्र पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी आयी. उसकी गतिविधि काफी संदिग्ध लगी. उस गाड़ी की जब चेकिंग की गयी, तो उसमें से कुछ परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, फोटोग्राफ व अन्य दस्तावेज मिले. पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार अजीत व अनिल कुमार पासवान को पकड़ लिया और जब पूछताछ की, तो जानकारी मिली कि दो परीक्षा केंद्रों पर उनके स्कॉलर परीक्षा दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने स्कॉलर अभिषेक व चंदन को भी कब्जे में ले लिया.
इलाहाबाद जायेगी पटना पुलिस
पटना पुलिस की टीम छानबीन के लिए जल्द ही एसएससी के मुख्य कार्यालय इलाहाबाद रवाना होगी, क्योंकि परीक्षा में शामिल हुए दो स्कॉलर अभिषेक व चंदन के फोटो लगे एडमिट कार्ड बरामद किये गये हैं. इन एडमिट कार्ड में वही फोटो लगे हैं, जो कमीशन द्वारा भेजे गये कागजात में भी हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कमीशन द्वारा भेजे गये कागजात व एडमिट कार्ड में लगे फोटो एक समान है. यह बिना कमीशन में कार्यरत लोगों के बिना संभव नहीं है.
आमतौर पर स्कॉलर एडमिट कार्ड के फोटोग्राफ को बदल कर परीक्षा में शामिल होते हैं. उन्होंने बताया कि कमीशन से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए जल्द ही पुलिस इलाहाबाद जायेगी. सूत्रों के अनुसार इस गिरोह के तार बिहार के बाहर पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से भी जुड़े हैं. ये सब इन जगहों के परीक्षा केंद्रों पर भी स्कॉलर की मदद से प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेटिंग करने का काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें