सिमडेगा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय के सिमडेगा आने पर विधायक विमला प्रधान सहित कई नेताओं ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. विधायक विमला प्रधान द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में विद्युत समस्या पर विशेष बल दिया गया है.
साथ ही जिले की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया है. मजदूर नेता ने राजेश कुमार सिंह द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में सिमडेगा, गुमला व लोहदगा की समस्याओं से अवगत कराया है. ज्ञापन में मजदूरों को निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान करने, जिले में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने, गुमला व जिले को रेलवे लाइन से जोड़ने, सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को दूर करने सहित कई मांगे रखी गयी है.
जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में जिला परिषद कार्यालय में अभियंताओं की बहाली करने, पंचायती राज व्यवस्था को अधिकार देने, डीआरडीए को जिला परिषद में विलय करने के अलावा कई मांगे की गयी हैं. इसके अलावा दिपेश निराला ने सिमडेगा को रेलवे लाइन से जोड़ने संबंधित ज्ञापन सौंपा.