23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख़ के मज़ाक पर आमिर का जवाब

आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के बीच ‘वाक्-युद्ध’ जारी है. शाहरुख़ ने आमिर के ‘नग्न’ पोस्टर पर टिप्पणी की थी कि ‘जो लोग इस हरकत को टैलेंट कह रहे हैं वे ऐसा ना कहें. ये कुछ भी है लेकिन टैलेंट नहीं है’. फ़िल्म ‘पीके’ के दूसरे पोस्टर को लॉन्च करने पहुंचे आमिर से जब शाहरुख़ […]

आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के बीच ‘वाक्-युद्ध’ जारी है.

शाहरुख़ ने आमिर के ‘नग्न’ पोस्टर पर टिप्पणी की थी कि ‘जो लोग इस हरकत को टैलेंट कह रहे हैं वे ऐसा ना कहें. ये कुछ भी है लेकिन टैलेंट नहीं है’.

फ़िल्म ‘पीके’ के दूसरे पोस्टर को लॉन्च करने पहुंचे आमिर से जब शाहरुख़ की इस प्रतिक्रिया पर जवाब मांगा गया तो पहले आमिर बोले, "मेरे ज़ेहन में इस बात के कई जवाब आ रहे हैं, लेकिन मैं कहूंगा नहीं. मेरा चुप रहना ही बेहतर है."

लेकिन आमिर से चुप नहीं रहा गया.

वह बोल ही पड़े, "देखिए आप सब जानते हैं कि जो शख़्स दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है उसका क्या होता है."

ये कहकर आमिर हँस दिए.

‘सलमान पैंट उतारकर दिखाएं’

आमिर ने अपने क़रीबी दोस्त सलमान ख़ान को भी नहीं बख़्शा.

वह कहते हैं, "धूम-3 में मैंने हैट पहनी थी तब तो मेरे दोस्त सलमान ने हैट पहन-पहनकर इसका बड़ा प्रचार किया. अब मैंने पीके के पोस्टर में कुछ नहीं पहना तो सलमान भी ये करके दिखाएं तब तो मानूं कि वह मेरे दोस्त हैं."

Undefined
शाहरुख़ के मज़ाक पर आमिर का जवाब 2

आमिर बोले, "सलमान शर्ट तो कई बार उतार चुके हैं. अब देखते हैं कि व पैंट भी उतारते हैं या नहीं."

राजकुमार हीरानी निर्देशित ‘पीके’, 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें