23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-नीतीश की अग्निपरीक्षा का दिन

मनीष शांडिल्य पटना से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए बिहार विधानसभा की 10 सीटों के लिए उपचुनाव में गुरूवार को वोट डाले जा रहे हैं. 26 लाख से ज़्यादा मतदाता 2400 से अधिक मतदान केंद्रों पर 94 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद करेंगे. मतगणना आगामी सोमवार 25 अगस्त को होगी. दशकों बाद लालू […]

बिहार विधानसभा की 10 सीटों के लिए उपचुनाव में गुरूवार को वोट डाले जा रहे हैं.

26 लाख से ज़्यादा मतदाता 2400 से अधिक मतदान केंद्रों पर 94 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद करेंगे.

मतगणना आगामी सोमवार 25 अगस्त को होगी.

दशकों बाद लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ आने की वजह से इन चुनावों को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

साख दांव पर

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार राजनीतिक हालात के मद्देनज़र ये चुनाव राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के लिए एक तरह से ‘करो या मरो’ की स्थिति वाली है. दोनों राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव(2014) में करारी हार झेली है.

Undefined
लालू-नीतीश की अग्निपरीक्षा का दिन 2

उपचुनाव के नतीजे अगर दोनों नेताओं के पक्ष में नहीं जाते हैं तो यह संदेश जाएगा कि लालू-नीतीश मिलकर भी भारतीय जनता पार्टी को नहीं रोक सकते.

दूसरी ओर इसमें मिली सफलता देश की राजनीति को भी प्रभावित करेगी.

जानकारों के मुताबिक़ एनडीए के लिए भी ये उपचुनाव इस वजह से अहम है क्योंकि उसे यह साबित करना है कि आम चुनाव की उसकी जीत महज़ वोटों के बिखराव के कारण नहीं हुई थी.

बिहार में एनडीए को यह भी साबित करना है कि वह मोदी लहर के बिना भी जीत सकती है. उपचुनाव भाजपा के लिए इस कारण भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है कि दस में छह सीटें पहले उसके पास थे.

महागठबंधन बनाम एनडीए

दस सीटों में से राजद और जदयू चार-चार और कांग्रेस दो सीटों पर मैदान में है. जबकि एनडीए के घटक दलों में से भाजपा नौ और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.

वामपंथी गठबंधन का मोर्चा नौ सीटों पर मैदान में है. ग़ौरतलब है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी या सीपीआई ने लोकसभा चुनाव जदयू के साथ मिलकर लड़ा था.

कटु चुनाव-प्रचार

यह उपचुनाव कटु चुनाव-प्रचार के लिए याद किया जायेगा. हाजीपुर की सभा में जहां लालू ने रामविलास पासवान को इसरो वाला मौसम विज्ञानी कहा तो बाद में उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को नचनियां तक कह डाला.

पासवान ने जवाब में कहा कि लालू जेल जाने में माहिर है. पासवान के सांसद पुत्र चिराग़ पासवान ने लालू को एक रिटायर्ड मसख़रा कहा.

नीतीश ने भाजपा को रयूमर स्पेड्रिंग सोसाइटी यानी की अफ़वाह फैलाने वाला बताया तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने महागठबंधन को महाठगबंधन क़रार दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें