30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने जीवन के मकसद को पहचानें

।। दक्षा वैदकर ।। किसी जंगल में एक बहुत बड़ा तालाब था, जिसमें अनेक प्रकार के पेड़-पौधे लगे थे. दूर-दूर से लोग वहां आते और बगीचे की तारीफ करते. गुलाब के पेड़ पर लगा पत्ता हर रोज लोगों को आते-जाते और फूलों की तारीफ करते देखता. उसे लगता कि हो सकता है कि एक दिन […]

।। दक्षा वैदकर ।।

किसी जंगल में एक बहुत बड़ा तालाब था, जिसमें अनेक प्रकार के पेड़-पौधे लगे थे. दूर-दूर से लोग वहां आते और बगीचे की तारीफ करते. गुलाब के पेड़ पर लगा पत्ता हर रोज लोगों को आते-जाते और फूलों की तारीफ करते देखता. उसे लगता कि हो सकता है कि एक दिन कोई उसकी भी तारीफ करे.

पर जब काफी दिन बीत जाने के बाद भी किसी ने उसकी तारीफ नहीं की, तो वह काफी हीन महसूस करने लगा. उसके अंदर तरह-तरह के विचार आने लगे कि ‘सभी लोग गुलाब और अन्य फूलों की तारीफ करते नहीं थकते, पर मुङो कोई देखता तक नहीं, शायद मेरा जीवन किसी काम का नहीं.’ दिन यूं बीत रहे थे कि एक दिन जंगल में बड़ी जोर से हवा चलने लगी और देखते-देखते उसने आंधी का रूप ले लिया. बगीचे के पेड़-पौधे तहस-नहस होने लगे, सभी फूल जमीन पर गिर कर निढाल हो गये, पत्ते भी अपनी शाखाओं से अलग हो गये और उड़ते-उड़ते तालाब में जा गिरे.

पत्ते ने देखा कि उससे कुछ ही दूरी पर कहीं से एक चींटी हवा के झोंके की वजह से तालाब में आ गिरी थी और अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी. चींटी प्रयास करते-करते काफी थक चुकी थी और उसे अपनी मृत्यु तय लग रही थी कि तभी पत्ते ने उसे आवाज दी, घबराओ नहीं, आओ, मैं तुम्हारी मदद करता हूं और ऐसा कहते हुए उसने अपने ऊपर उसे बैठा लिया.

आंधी थमने पर वह पत्ता तालाब के एक छोर पर पहुंच गया. चींटी किनारे पर पहुंच कर बहुत खुश हो गयी और बोली, ‘आपने आज मेरी जान बचाकर बहुत बड़ा उपकार किया है, सचमुच आप महान हैं, आपका बहुत धन्यवाद.’ यह सुन कर पत्ता भावुक हो गया और बोला, ‘धन्यवाद तो मुङो करना चाहिए, क्योंकि तुम्हारी वजह से आज पहली बार मेरा सामना मेरी काबिलीयत से हुआ है, जिससे मैं आज तक अनजान था. आज पहली बार मैं अपने जीवन के मकसद और अपनी ताकत को पहचान पाया हूं.’मित्रों, ईश्वर ने हम सभी को अनोखी शक्तियां दी हैं. कई बार हम खुद अपनी काबिलीयत से अनजान होते हैं और समय आने पर हमें इसका पता चलता है.

बात पते की..

– कभी खुद को हीन भावना से न देखें. भगवान ने हर चीज को किसी खास मकसद से बनाया है. बस आपको वह मकसद तलाशना है.

– हमेशा लोगों की मदद करने की कोशिश करें. जब सामनेवाला आपको धन्यवाद कहेगा, तो आपको जीवन का अर्थ समझ आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें