23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सी-सैट विवाद- जस्ट इग्नोर इट

संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि 24 अगस्त को होने जा रही सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2014 में उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा के सवालों का जवाब नहीं देना होगा, क्योंकि इन्हें जांचा ही नहीं जाएगा. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को आयोग ने ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं. – सीएसई (प्रारंभिक) […]

संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि 24 अगस्त को होने जा रही सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2014 में उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा के सवालों का जवाब नहीं देना होगा, क्योंकि इन्हें जांचा ही नहीं जाएगा.

परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को आयोग ने ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

– सीएसई (प्रारंभिक) का द्वितीय प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा और इसकी अवधि 2 घंटे की होगी. इसमें अंग्रेजी भाषा (कक्षा दस स्तर) के सवाल भी होंगे. ये सवाल अंग्रेजी के कुछ पैराग्राफ पर आधारित होंगे.

– केंद्र सरकार ने फ़ैसला किया है कि 24 अगस्त को आयोजित होने जा रही सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2014 में अंग्रेजी भाषा के इन प्रश्नों को मेरिट में शामिल नहीं किया जाएगा.

– प्रश्न पत्र-II में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न भी होंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना आवश्यक है कि उन्हें अंग्रेजी भाषा के इन सवालों के जवाब नहीं देना है. इन सवालों के उत्तरों को जाँचा नहीं जाएगा.

– हालाँकि, प्रश्न पत्र-II की समयावधि 2 घंटे ही रहेगी और उम्मीदवार इस समय का पूरा इस्तेमाल कर सकेंगे.

– प्रश्न पत्र-II पहले 200 अंक का होता था, लेकिन अब अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों के अंक 200 अंकों से घटा दिए जाएंगे.

इस बीच, रजनी राज़दान को संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें