ब्राज़ील से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तटीय शहर सैंटोस में हुई एक हवाई दुर्घटना में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, एडुआर्डो कैंपोस की मौत हो गई है.
कैंपोस का निजी विमान घनी आबादी वाले क्षेत्र में गिर गया.
स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में कितने लोग सवार थे.
पेरनामबुको राज्य के गवर्नर रहे एडुआर्डो कैंपोस ब्राज़ील की सोशलिस्ट पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे.
विमान रियो डी जनेरो से गुआरुजा शहर जा रहा था जो सैंटोस के निकट है.
ख़बरों में कहा गया है कि ख़राब मौसम के चलते विमान उतर नहीं पाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)