इराक़ में पिछले कुछ घंटों में राजनीतिक संकट गहरा गया है जहां प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी और राष्ट्रपति फौद मासूम के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है.
सरकारी टीवी ने ख़बर दी थी कि कोर्ट ने संसद में मलिकी के गुट के पक्ष में फ़ैसला सुनाया लेकिन कोर्ट ने इसका खंडन कर दिया.
इस बीच इराक़ी राष्ट्रपति फौद मासूम ने संसद में मुख्य शिया दलों के प्रतिनिधि, संसद के डिप्टी स्पीकर हैदर अल आब्दी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.
कार्यवाहक प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में थे.
सेना बग़दाद की सड़कों पर
इधर अधिकारियों का कहना है कि इस्लामिक स्टेटक ने बग़दाद के उत्तरपूर्व में जलावला शहर पर कब्ज़ा कर लिया है.
दिन में मलिकी समर्थक सेनाएं बग़दाद की सड़कों पर निकलीं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)