अमरीकी सेना ने कहा है कि उसने उत्तरी इराक़ में नागरिकों को बचाने के लिए चरमपंथियों पर चार और हवाई हमले किए हैं.
यूएस सेंट्रल कमांड का कहना है कि लड़ाकू जेट और ड्रोन विमानों ने हथियार ले जाने वाले वाहन और उस ट्रक को नष्ट कर दिया जिससे नागरिकों पर गोलियां चलाई जा रही थीं.
पिछले हफ़्ते इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने सिंजर शहर पर हमला किया था जिसके बाद हज़ारों नागरिकों को पहाड़ी इलाकों में भागना पड़ा था.
शुक्रवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाने की मंज़ूरी दी थी.
उसके बाद उत्तरी इराक़ में अमरीका ने तीसरी बार हवाई हमले किए हैं.
अमरीका ने इससे पहले भी आईएस के लड़ाकों पर हमला किया था जो कुर्द शहर इरबिल के लिए ख़तरा बने हुए थे.
अमरीकी सेना ने एक बयान में कहा है कि ताज़ा हमले यज़िदी धार्मिक समुदाय के लोगों को बचाने के लिए किए गए हैं जिन्हें सिंजर के आसपास के इलाकों में चरमपंथी निशाना बना रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)