दार्जिलिंग : स्थानीय नेपाली साहित्य सम्मेलन के पुस्तकालय हाल में वरिष्ठ साहित्यकार कर्ण थामी द्वारा लिखित पुस्तक ‘प्रतीक्षिता’ का विमोचन किया गया. विमोचन समारोह की अध्यक्षता हरेन अली ने किया.
इस अवसरपर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार गोपी चंद्र प्रधान उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि श्री थामी अब तक 18 पुस्तकों को प्रकाशित कर चुके हैं. उन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए है.