आसनसोल : कौमी बेदारी तहरीक (आसनसोल) के सौजन्य से स्थानीय रवींद्र भवन में राज्य हज कमेटी ने हज यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को आयोजित किया. उदघाटन राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य के तत्कालीन वाममोरचा सरकार के कार्यकाल में इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन नहीं होता था. जिसके कारण हज यात्रियों को काफी परेशानी होती थी.
राज्य सरकार ऐसे प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि आसनसोल में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार से बात की गयी है.
कोलकाता के हिदाया फाउंडेशन के प्रतिनिधि मोहम्मद मौसिन हलदार, मुफ्ती मुजाबिर रहमान व हाफिज मोहम्मद जमाल ने हिंदी, बांग्ला व उर्दू में प्रशिक्षण दिया. कौमी बेदारी तकरीक के चेयरमैन सैयद अफरोज ने कहा कि प्रत्येक हज यात्री को कम से कम दो प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना अनिवार्य है. शिविर के हिस्सा लेने के बाद प्राप्त उपस्थिति पर्ची के आधार पर उन्हें वैक्सीन व बोर्डिग पास दिया जायेगा. इसमें वर्दवान, बांकुड़ा व पुरुलिया के एक हजार महिला- पुरुष हज यात्री शामिल हुए थे.
मौके पर उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्यों में अभिजीत घटक, अनिमेष दास, रविउल इसलाम, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रतुल भुइंया आदि मौजूद थे. आयोजन में हाजी मोहम्मद नसीम, जफर इकबाल, मोहम्मद अनीस, डॉ जिशान इलाही, खालिक अदीब, कमरूल होदा, मोहम्मद अरशद आदि सक्रिय रहे.
* राज्य हज कमेटी ने दिया सैक ड़ों हजयात्रियों को प्रशिक्षण
* कौमी बेदारी तहरीक (आसनसोल) की पहल पर आयोजन