23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन के नाम पर जमकर हो रही दादागीरी

आसनसोल : वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीटीएसटीए) की बैठक शनिवार को बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में प्रधानाध्यापक रथींद्र नाथ मजूमदार की अध्यक्षता में हुई. श्री मजूमदार ने कहा कि तदर्थ कमेटी के जिला अध्यक्ष निमाई महंती ने तीन जून को प्रदेश अध्यक्ष दिवेंदू मुखर्जी द्वारा दिये गये फॉर्म व संगठन को अवैध करार […]

आसनसोल : वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीटीएसटीए) की बैठक शनिवार को बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में प्रधानाध्यापक रथींद्र नाथ मजूमदार की अध्यक्षता में हुई.

श्री मजूमदार ने कहा कि तदर्थ कमेटी के जिला अध्यक्ष निमाई महंती ने तीन जून को प्रदेश अध्यक्ष दिवेंदू मुखर्जी द्वारा दिये गये फॉर्म व संगठन को अवैध करार दिया. इसकी वे तीव्र निंदा करते है. 11 जून को इसी स्थान से शेष सदस्यता फॉर्म इच्छुक शिक्षकों को बांटे जायेंगे. उन्होंने शिक्षकों से कुछ लोगों की दादागिरी को समाप्त करने व संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया.

आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़े अतनू बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस उच्च शिक्षा कमेटी के खिलाफ कुछ लोग भ्रामक पक्ष रख रहे है. जबकि इसके आसनसोल महकमा कमेटी का गठन 29 अप्रैल को राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक, एमएमआइसी अनिमेष दास, अभिजीत घटक, युवा तृणमूल के जिला महासचिव गुरुदास चटर्जी, उत्पल सिन्हा आदि नेताओं की मौजूदगी में हुआ था.

इसके चेयरमैन असीम घटक, अध्यक्ष डॉ मौसमी घोष, कार्यकारी अध्यक्ष अतनू बनर्जी, महासचिव प्रताप शंकर दास बने थे. तृणमूल लिगल सेल के समीर भट्टाचार्य ने कहा कि निमाई महंती ने पंचायत चुनाव के दौरान ऐसा दुष्प्रचार कर संगठन को क्षति पहुंचायी है. इसकी शिकायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, कृषि मंत्री मलय घटक, तृणमूल के जिला (शिल्पांचल) कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन, मेयर तापस बनर्जी आदि से की गयी है.

पंचायत चुनाव के बाद उन पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. असित गोपाल उपाध्याय,मारवाड़ी सनातन विद्यालय के अमरनाथ राय, शिक्षक एसके ओझा, पूर्व शिक्षक हरिनारायण सिंह, तपन दास, प्रदीप कुमार मुखर्जी मौजूद थे.

* वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन की बैठक
* विरोध को खारिज करते हुए जारी रहेगा सदस्यता अभियान
* पंचायत चुनाव समाप्त होते ही विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें