23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, एक की मौत

<figure> <img alt="सुरक्षाबल" src="https://c.files.bbci.co.uk/A1FF/production/_109517414_057679039-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में हुए एक ग्रेनेड हमले में कम से कम व्यक्ति की मौत हो गई है. इस हमले में एसएसबी के 3 जवान और 15 नागरिक भी घायल हुए हैं. </p><p>श्रीनगर में मौजूद <strong>बीबीसी के सहयोगी माजिद जहांगीर</strong> ने अधिकारियों के हवाले से […]

<figure> <img alt="सुरक्षाबल" src="https://c.files.bbci.co.uk/A1FF/production/_109517414_057679039-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में हुए एक ग्रेनेड हमले में कम से कम व्यक्ति की मौत हो गई है. इस हमले में एसएसबी के 3 जवान और 15 नागरिक भी घायल हुए हैं. </p><p>श्रीनगर में मौजूद <strong>बीबीसी के सहयोगी माजिद जहांगीर</strong> ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये हमला श्रीनगर की हरि सिंह हाईस्ट्रीट पर हुआ है. </p><p>श्रीनगर के एसएसपी हसीब मुगल के मुताबिक, &quot;धमाके की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कम से कम 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं.&quot;</p><p>घायलों को इलाज के लिए एसएमएचएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा बल जांच में जुट गए हैं. बीते हफ़्ते इसी जगह हुए एक ग्रेनेड हमले में सात लोग घायल हो गए थे. </p><p>पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि इस हमले में जिस व्यक्ति की मौत हुई वो उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. हमले में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है. </p><p>पुलिस का कहना है कि उसने सोपोर में दो दिन पहले एक स्थानीय चरमपंथी को गिरफ़्तार किया था, इसे व्यस्त बाजारों और पेट्रोल पंपों में ग्रेनेड फेंकने का काम सौंपा गया था. </p><figure> <img alt="सुरक्षाबल" src="https://c.files.bbci.co.uk/F01F/production/_109517416_057680389-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><h3>घाटी में तनाव बरकरार</h3><p>भारत प्रशासित कश्मीर घाटी में बीते तीन महीने से तनाव कायम है. अगस्त में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फ़ैसला किया था. </p><p>ये फ़ैसला 31 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है. सरकार ने लोगों की आवाजाही और संचार माध्यमों पर कड़ी पाबंदी भी लागू कर दी थी. जिनमें से कई पाबंदियां अब भी जारी हैं. घाटी में मौजूद संवाददाताओं के मुताबिक अभी भी वहां स्थिति सामान्य नहीं हुई है. </p><p>बीते हफ़्तों में संदिग्ध चरमपंथियों ने दूसरे राज्यों से घाटी आने वाले मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाया है. </p><p>पुलिस का कहना है कि घाटी में बेहतर होते हालात और दुकानें खुलने से चरमपंथी और उनके पाकिस्तान में मौजूद संचालक परेशान हैं. </p><p>राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि इससे तनाव और डर की स्थिति बन गई है. हमलों का असर व्यापार पर भी हुआ है. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50227862?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर: चरमपंथियों ने पाँच मज़दूरों की गोली मारकर हत्या की</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50184796?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जम्मू-कश्मीर: क्यों निशाने पर हैं ट्रक चालक</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें