23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमूमन आधे दिन ही रहती है बिजली

सिमडेगा : जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति दयनीय हो गयी है. लगातार विद्युत आपूर्ति अनियमित रहने से हर तबके के लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में विभाग द्वारा 1 जून को 7 घंटा, 2 जून को 9 घंटा, 3 जून को 18 घंटा, 4 जून को 18 घंटा, […]

सिमडेगा : जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति दयनीय हो गयी है. लगातार विद्युत आपूर्ति अनियमित रहने से हर तबके के लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.

शहर में विभाग द्वारा 1 जून को 7 घंटा, 2 जून को 9 घंटा, 3 जून को 18 घंटा, 4 जून को 18 घंटा, 5 जून को 15 घंटा, 6 जून को 16 घंटा विद्युत आपूर्ति बहाल रही. वहीं सात जून को सुबह नौ बजे से संध्या तक समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी थी.

बिजली की इस लचर व्यवस्था ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. गरमी के दिनों में लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. इस संबंध में ठाकुरटोली निवासी दिलीप प्रसाद कहना है कि इस प्रचंड गरमी में बिजली की लचर स्थिति ने जीना दूभर कर दिया है. विभागीय लापरवाही के कारण ही लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि एक फाल्ट को बनाने में विभागीय मिस्त्री दिन भर का समय लगाते हैं.

ढेबरग्राम निवासी अविनाश मिश्र कहते हैं कि सरकार व प्रशासन का विद्युत समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है. बिजली की आंख मिचौनी जारी है. अनियमित विद्युत आपूर्ति से व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. थानाटोली निवासी कुंदन कुमार कहते हैं कि प्रशासन को सबसे पहले विद्युत समस्या पर ध्यान देना चाहिए.

बिजली गुल रहने के कारण घर में रहना दूभर हो गया है. कंप्यूटर सेंटर के संचालक निशांत कुमार का कहना है कि विद्युत की अनियमित आपूर्ति के कारण सेंटर के संचालन में काफी परेशानी हो रही है. विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विद्यार्थी प्रैक्टिकल नहीं कर पा रहे हैं.

सोनारटोली निवासी जगत सिंह एवं अमर कुमार का कहना है कि सरकार व प्रशासन को बिजली समस्या के निदान को ही प्राथमिकता देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर विधायक व अन्य जन प्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें