हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता
Advertisement
राजद को जम कर कोसा, नीतीश की तारीफ की
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता धारा 370, ट्रिपल तलाक एनआरसी का विरोध करने पर सीएम के स्टैंड की तारीफ भागलपुर : हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राजद ने महागंठबधन को नीचा दिखाया है. पिछले दिनों की बैठक में […]
धारा 370, ट्रिपल तलाक एनआरसी का विरोध करने पर सीएम के स्टैंड की तारीफ
भागलपुर : हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राजद ने महागंठबधन को नीचा दिखाया है. पिछले दिनों की बैठक में उन्होंने अजय राय को नाथनगर विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी की तरफ से प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला किया है. वह एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को अजय राम नामांकन करेंगे, जिसमें वह खुद मौजूद रहेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने केंद्र सरकार के तीन अलग-अलग फैसले के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार के स्टैंड की तारीफ की. कहा, भाजपा के साथ राज्य में सरकार चलाने के बाद भी सीएम नीतीश कुमार व उनकी पार्टी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक, एनआरसी के लागू करने जैसे निर्णय का विरोध किया.
जदयू उक्त सभी फैसले पर अपनी पार्टी के स्टैंड पर कायम रहे, जो सीएम नीतीश कुमार का अच्छा कदम रहा. उन्होंने शराबबंदी कानून पर सवाल उठाया. श्री मांझी ने कहा कि अभी महागठबंधन में शामिल रालोसपा, वीआइपी, कांग्रेस व हम के नेता बैठक करेंगे. इसके बाद स्पष्ट हो जायेगा कि किनका क्या स्टैंड है. अब तक चारों पार्टी महागठबंधन में हैं और राजद बाहर है. नाथनगर से अकेले भी चुनाव लड़ना पड़ा तो लड़ेंगे.
प्रदेश में दलित, अतिपिछड़े व अल्पसंख्यक नेतृत्व की जरूरत : वंचित समाज पार्टी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बैठक बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अतिथि गृह में हुई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रतन मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध मंडल, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन दास, डॉली मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. डॉ मंडल ने वंचित समाज पार्टी की रणनीति व राजनीतिक विचारों से अवगत कराया.
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दलित, अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यकों का नेतृत्व मिले. अब तक इनसे हटकर सभी समाज के लोगों का नेतृत्व प्रदेश को मिल चुका है. विकर सेक्शन के तहत इन तीनों समाज के लोगों को एकजुट करना होगा. डॉ मंडल ने कहा कि तीनों विकेंद्रित होंगे तो काेई ताकत नहीं है, जो प्रदेश में नेतृत्व देने से रोक सकेगा. इस पर व्यापक कार्य करने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement