<figure> <img alt="इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/8A93/production/_108557453_f6e26dfc-b54e-4f23-9665-4e045675297d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की अपील पर भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार 30 अगस्त को दोपहर 12 से 12.30 बजे तक कश्मीर ऑवर मनाया.</p><p>शिक्षण संस्थानों, सरकारी और निजी दफ़्तरें, बैंक, व्यापारी, वकील और सैन्य अधिकारियों ने इसमें भाग लिया. दोपहर में इस दौरान सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर रेड सिग्नल रखा गया.</p><p>पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री ऑफ़िस के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों को इमरान ख़ान ने संबोधित किया.</p><p>इस दौरान प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक़ अवान और पीएम के विशेष सहायक नइमुल हक़ भी मौजूद थे.</p><p>प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने भाषण की शुरुआत कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दर्शाते हुए की. उन्होंने कहा, "आज हर पाकिस्तानी, चाहे वो कहीं भी हों, चाहे वो हमारे स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट्स हों या दुकानदार या मजदूर, सरकारी मुलाज़िम, हम सभी अपने कश्मीरियों के साथ खड़े हैं."</p><p>उन्होंने कहा, "हमारे कश्मीरी बहुत मुश्किल वक्त से गुज़र हैं. तकरीबन 80 लाख कश्मीरी, तकरीबन चार हफ़्ते से कर्फ़्यू में बंद हैं. आज का मक़सद, अपने कश्मीरियों को यह बताना है कि हम सब उनके साथ खड़े हैं, उनके दुख दर्द में पूरी तरह शामिल हैं."</p><p>"आज पाकिस्तान से यह पैगाम जाएगा कि जब तक हमारे कश्मीरियों को आज़ादी नहीं मिलती पाकिस्तानी कौम उनके साथ खड़ी है, आख़िरी दम तक हम उनके साथ खड़े रहेंगे."</p><figure> <img alt="इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/D8B3/production/_108557455_0e26d607-197e-4211-ab87-8445ef3c1e47.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>आरएसएस की तुलना हिटलर की नाज़ी से</h3><p>इमरान ने कहा, "हम सब को यह समझना ज़रूरी है कि आज हिंदुस्तान में किस तरह की हुकूमत है. इसको समझने के लिए हमें आरएसएस की विचारधारा समझनी होगी."</p><p>उन्होंने कहा, "1925 में बने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की विचारधारा में मुसलमानों के प्रति नफ़रत भरी है. वो समझती है कि हिंदू सर्वश्रेष्ठ हैं. हिटलर की नाज़ी पार्टी से मुतासिर (प्रभावित) हो कर ये पार्टी बनी थी."</p><p>इमरान ने कहा कि जिस तरह हिटलर की नाज़ी पार्टी यह समझती थी कि जर्मनी में जर्मन को छोड़ कर बाक़ी सभी लोगों का या तो क़त्ल कर दें या बाहर निकाल दें.</p><p>उन्होंने कहा, "इनका घोषणापत्र था कि मुसलमानों को या तो हिंदुस्तान से निकाल देना चाहिए या वो दूसरे दर्जे के नागरिक बन कर रहेंगे, बराबर का हक़ उन्हें नहीं मिलना चाहिए. वो नज़र आ रही है आज, जो ये मकबूज़ा कश्मीर पर ये जुल्म कर रहे हैं."</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49403587?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इमरान ख़ान ने तनाव के बीच जनरल बाजवा का कार्यकाल क्यों बढ़ाया</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49473787?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक ग़लती कीः इमरान ख़ान</a></li> </ul><p>प्रधानमंत्री ने कहा, "आज भारत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नज़रिया कब्ज़ा कर बैठा है. ठीक उसी तरह जिस तरह नाज़ी पार्टी ने जर्मनी पर कब्जा किया था."</p><p>"आज सारी दुनिया देख रही है कि कश्मीर में क्या हो रहा है. अगर हमारे कश्मीरी मुसलमान न होते तो पूरी दुनिया में आवाज़ उठती, पूरी दुनिया उनके साथ खड़ी होती, लेकिन मुझे बहुत अफ़सोस के साथ यह कहना पड़ता है कि जब मुसलमानों पर जुल्म होता है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय, जैसे कि संयुक्त राष्ट्र खामोश रहता है."</p><p>"आरएसएस का नज़रिया केवल मुसलमानों के लिए बुरा नहीं है बल्कि ये ईसाइयों के लिए भी बुरा है, उन पर हिंदुस्तान में आज जुल्म हो रहे हैं."</p><figure> <img alt="इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/126D3/production/_108557457_8e38433e-b4da-4702-9bf9-5f31523e9a8c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>’हर फोरम पर कश्मीर की जंग लड़ूंगा'</h3><p>इमरान ने कहा, "नेहरू और गांधी की जो धर्म निरपेक्षता थी, वो कहती थी कि हिंदुस्तान की बुनियाद धर्म निरपेक्षता है. वे सभी धर्म को बराबर मानते थे."</p><p>"आरएसएस की विचारधारा में नेहरू और गांधी की कोई जगह नहीं है. ये न अंतरराष्ट्रीय क़ानून को मानते हैं, न सुप्रीम कोर्ट, न हाई कोर्ट को मानते हैं, वे सिर्फ़ हिंदुवाद को मानते हैं."</p><p>इमरान ख़ान ने कहा कि वे जितने भी नेताओं से मिले हैं चाहे वो संयुक्त राष्ट्र संघ हो, यूरोप हो, जर्मनी या फ़्रांस या ट्रंप या अपने मुसलमान नेता. सभी को मैंने बताया है कि अगर आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय नरेंद्र मोदी की फासीवाद सरकार के ख़िलाफ़ नहीं खड़ा होता तो पूरी दुनिया पर इसका असर दिखेगा.</p><p>इमरान ने कहा, "जब तक कश्मीर आज़ाद नहीं होता मैं हर फोरम पर कश्मीर की जंग लड़ूंगा."</p><p>इसी दौरान इमरान ने कहा, "मैं नरेंद्र मोदी को साफ़ बताना चाहता हूं कि, अगर भारत आज़ाद कश्मीर (पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर) में कोई कार्रवाई करता है तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. आपने कश्मीर में कुछ भी किया तो हमारी फौज तैयार है. लेकिन जब दो ऐसे मुल्क जिनके पास परमाणु हथियार हों अगर वो लड़ते हैं तो उसके केवल उन दोनों को नुकसान नहीं होता बल्कि पूरी दुनिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. मैं यह दुनिया के सभी बड़े नेताओं को बता रहा हूं."</p><p>"कश्मीर से कर्फ़्यू हटाने के लिए हम पूरी दुनिया में आंदोलन चलाएंगे."</p><p>"श्रीनगर में न मीडिया को जाने देते हैं, न विपक्ष के नेताओं को जाने दिया. इससे यह पता चलना चाहिए कि वहां किस तरह का जुल्म हो रहा है."</p><p>अपने भाषण के अंत में इमरान ख़ान ने कहा कि, "नरेंद्र मोदी ने अपने तकब्बुर (अभिमान) में जो कश्मीर में कर बैठे हैं, जो आखिरी पत्ता उन्होंने खेला है, इसके बाद कश्मीर आज़ाद होगा."</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49477300?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर का नाम लेकर आर्थिक मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं इमरान ख़ान?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49435749?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इमरान ख़ान: भारत से अब कोई बातचीत नहीं</a></li> </ul><h3>पाकिस्तान और कश्मीर का राष्ट्रगान बजाया गया</h3><p>कार्यक्रम के शुरुआत में पाकिस्तान और कश्मीर का राष्ट्रगान बजाया गया. उधर एक अन्य कार्यक्रम में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने भी लोगों को संबोधित किया.</p><p>सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इमरान ख़ान ने घोषणा की थी कि कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 30 अगस्त से हर हफ़्ते एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.</p><p>रेल मंत्री के मुताबिक इस दौरान सभी ट्रेनों को एक मिनट के लिए रोका जाएगा और इस दौरान सभी रेल कर्मचारी कश्मीर ऑवर में भाग लेंगे.</p><figure> <img alt="इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/174F3/production/_108557459_tv055841325.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>इसी तरह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचए) के अधिकारी और कर्मचारी भी एनएचए मुख्यालय में इकट्ठा हो कर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसमें पाकिस्तान और कश्मीर का राष्ट्रगान बजाया जाएगा.</p><p>यह भी बताया गया कि ब्लॉक सचिवालय/मंत्रालय के अधिकारी आर-ब्लॉक में इकट्ठा होकर कश्मीर ऑवर कार्यक्रम में भाग लेंगे.</p><p>देश भर में चलाए गए इस कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स ने भी लोगों से अपील की थी.</p><p>गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत भारत प्रशासित कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधानों को 5 अगस्त को समाप्त कर दिया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने का फ़ैसला भी किया था. इसके बाद वहां अब 26 दिनों से संचार सुविधाएं बंद हैं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
इमरान ने कश्मीर ऑवर के दौरान मोदी और भारत पर क्या कहा?
<figure> <img alt="इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/8A93/production/_108557453_f6e26dfc-b54e-4f23-9665-4e045675297d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की अपील पर भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार 30 अगस्त को दोपहर 12 से 12.30 बजे तक कश्मीर ऑवर मनाया.</p><p>शिक्षण संस्थानों, सरकारी और निजी दफ़्तरें, बैंक, व्यापारी, वकील और सैन्य अधिकारियों ने इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement