23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेनः सरकार ने महारानी से संसद भंग करने की सिफ़ारिश की

<figure> <img alt="बोरिस जॉनसन" src="https://c.files.bbci.co.uk/148AE/production/_108524148_9ffc0a3e-1f3a-4779-bf80-6f1b747b1fdd.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p> ब्रिटेन सरकार ने महारानी से संसद को भंग करने के लिए कहा है. सरकार ने सिंतबर में सांसदों के लौटने के कुछ दिन बाद और ब्रेग्ज़िट डेडलाइन के कुछ दिन पहले संसद भंग करने की मांग की है. </p><p>बोरिस जॉनसन ने कहा कि संसद भंग […]

<figure> <img alt="बोरिस जॉनसन" src="https://c.files.bbci.co.uk/148AE/production/_108524148_9ffc0a3e-1f3a-4779-bf80-6f1b747b1fdd.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p> ब्रिटेन सरकार ने महारानी से संसद को भंग करने के लिए कहा है. सरकार ने सिंतबर में सांसदों के लौटने के कुछ दिन बाद और ब्रेग्ज़िट डेडलाइन के कुछ दिन पहले संसद भंग करने की मांग की है. </p><p>बोरिस जॉनसन ने कहा कि संसद भंग होने के बाद 14 अक्तूबर को महारानी का भाषण होगा. जिसमें वो एक बहुत ही रोमांचक एजेंडे की रूपरेखा तैयार करेंगी. </p><p>टोरी बैंकबेंचर डोमिनिक ग्रिव ने सरकार के इस क़दम को ‘अपमानजनक’ बताया. उन्होंने चेतावनी दी है कि इससे बोरिस जॉनसन की सरकार नीचे गिर सकती है.</p><p>लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि ये साफ़ झूठ है कि उन्होंने निलंबन डील पूरी न होने की इच्छा से प्रेरित होकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि वो ब्रेग्ज़िट तक इंतज़ार नहीं कर सकते. वो देश को आगे ले जाने की अपनी योजना के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहते. </p><p>इसके अलावा उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि संसद के पास ब्रिटेन के अलग होने को लेकर बहस करने के लिए ‘पर्याप्त समय’ है.</p><p>बोरिस जॉनसन के कहा, &quot;हमें नए क़ानून की ज़रूरत है. हम नए और महत्वपूर्ण बिल आगे लेकर आ रहे हैं इसीलिए हम महारानी का भाषण रखने जा रहे हैं&quot;</p><p>संसद को बंद करने के विचार ने विवाद पैदा कर दिया है. आलोचकों का कहना है कि ये ब्रेग्ज़िट मामले में सांसदों को उनकी लोकतांत्रिक भागदारी निभाने से रोक देगा. </p><p>पूर्व प्रधानमंत्री जॉन मेजर समेत कई बड़े चेहरे इसके ख़िलाफ़ अदालत में जाने की धमकी दी है. एसएनपी की न्यायिक प्रवक्ता जोआना चेरी पहले ही इस मामले को चुनौती देने के लिए स्कॉटिश अदालतों में अपना काम शुरू कर चुकी हैं. </p><h1>महारानी की भूमिका</h1><p>बीबीसी के शाही संवाददाता जॉनी डायमेंड का कहना है कि ये उदाहरण महारानी के भाषण से पहले संसद को भंग करने के लिए था और अब रानी के लिए सरकार के अनुरोध को ठुकराना असंभव होगा. </p><p>वो कहते हैं कि ये सभा महारानी के ऊपर से काफ़ी बोझ कम कर देगी और कुछ लोगों की के अनुसार इसे ग़ैर-राजनीतिक रूप से चित्रित किया गया. </p><p>प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो एक डील के साथ 31 अक्तूबर को यूरोप संघ छोड़ना चाहते हैं लेकिन ये ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी.</p><figure> <img alt="बोरिस जॉनसन" src="https://c.files.bbci.co.uk/1434/production/_108527150_f258a52a-f07b-4d7e-8184-c0d8ee7006fe.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>स्कॉटलैंड की मंत्री निकोला स्टर्जन ने कहा कि सांसदों को अगले सप्ताह इस योजना को रोकने के लिए एक साथ आना होगा या &quot;आज का दिन ब्रिटेन के लोकतंत्र के लिए इतिहास में एक अंधेरे के रूप में याद किया जाएगा&quot; </p><p>बोरिस जॉनसन ने अपनी योजना के बारे में बताते हुए सांसदों को लिखा कि ये एक महत्वपूर्ण विधायिक कार्यक्रम होगा लेकिन इससे संसद की महत्वकांक्षा में कोई कमी नहीं आना चाहिए. </p><p>उन्होंने 31 अक्तूबर तक संसद में &quot;एकता और संकल्प&quot; दिखाने का आह्वान किया, जिससे सरकार यूरोपीय संघ के साथ &quot;एक नए सौदे को बचाने का मौक़ा&quot; खड़ा कर पाए.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;इस बीच सरकार बिना किसी सौदे के यूरोपीय संघ छोड़ने की तैयारियों का ज़िम्मेदार रुख़ अपनाएगी&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49111723?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ब्रिटेन में भारतीय मूल के मंत्री बनने पर ख़ुशी क्यों</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44770143?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ब्रेक्ज़िट संकट के बीच बोरिस जॉनसन का इस्तीफ़ा</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49105455?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ब्रिटेन की गृह मंत्री भारतीय मूल की, वित्त मंत्री पाकिस्तानी मूल के </a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें