सलमान ख़ान ने अपने 25 साल के करियर में पहली बार गाना गाया है फ़िल्म ‘किक’ में.
हालांकि ख़ुद सलमान ने माना कि वह ‘बेसुरे’ गायक हैं और तकनीक की मदद से उनकी आवाज़ गाने में बेहतर सुनाई दे रही है.
(देखिए: स्टूडियो में मीत ब्रदर्स)
लेकिन सलमान के गाए इस गाने ‘हैंगओवर’ को बनाया कैसे गया, यह बताया इसे संगीतबद्ध करने वाले मीत ब्रदर्स ने, जो हाल ही में बीबीसी स्टूडियो आए थे.
मीत ब्रदर्स के मनमीत सिंह कहते हैं, "हमारे लिए बड़ी बात है कि गायक के तौर पर हमने सलमान को लॉन्च किया. हमने उन्हें पार्टी में गाते देखा और कहा कि पाजी अब आप गाना गा ही लो.”
‘बेबी डॉल’
मीत ब्रदर्स ने सनी लियोनी पर फ़िल्माए गाने ‘बेबी डॉल’ को भी संगीतबद्ध किया था. वो गाना भी ज़बरदस्त हिट रहा.
हरमीत ने बताया कि ये गाना ठीक सात मिनट में तैयार हुआ. वो कहते हैं, "हमने सनी लियोनी को जैसे ही देखा, हमारे दिमाग़ में शब्द आया- बेबी डॉल."
मीत ब्रदर्स

हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म ‘हेट स्टोरी’ में भी फ़िल्म सनी लियोनी पर पिंक लिप्स नाम का गीत फ़िल्माया गया था, जिसका संगीत मीत ब्रदर्स ने ही दिया है. गाने को अपनी आवाज़ देने वाली खुशबू ग्रेवाल भी बीबीसी स्टूडियो में थीं.
मीत ब्रदर्स ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में की, जब उनकी एक एलबम का गाना ‘जोगी सिंह’ सुपरहिट रहा.
अब इनके बैंड का नाम है "मीट ब्रदर्स अंजन" क्योंकि इनके साथ जुड़ गये हैं अंजन भट्टाचार्य. इन्होंने ‘ओ माई गॉड’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ और ‘बॉस’ जैसी फिल्मों के कुछ गानों की भी धुनें बनाई हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)